- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस ने तीन गैंगेस्टर पर की गई कुर्क की कार्यवाही।

0 169

प्रेस-नोट 264
दिनांक- 20.09.2023
जनपद सुलातनपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटर/जिलाबदर/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

- Advertisement -

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त सूरज यादव उर्फ आदि पुत्र रामअचल यादव निवासी ग्राम पूरे चन्द्र मिश्र मझना थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर को धर्मादेवी इण्टर कालेज सें गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 316/23 धारा 9/25 A Act पंजीकृत किया गया ।

नाम पता अभियुक्त – सूरज यादव उर्फ आदि पुत्र रामअचल यादव निवासी ग्राम पूरे चन्द्र मिश्र मझना थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान – धर्मादेवी इण्टर कालेज से करीब 300 मीटर पहले थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगीः- एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 विकास गौतम
2. हे0का0 विकास त्रिपाठी
3. हे0का0 धीरेन्द्र कुमार
4. का0 प्रतीक गौतम

थाना लम्भुआ
प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ के नेतृत्व मे उ0नि0 बबलू जायसवाल मय हमराह का0 रंजीत कुमार व का0 अर्पित कुमार की टीम के द्वारा मु0अ0सं0 320/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त हृदयराम पुत्र रामसुमेर निवासी ग्राम गौतमपुर सरैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर 760 ग्राम अवैध गांजा के साथ धनूपुर मोड से करीब 200 मीटर आगे धनूपुर गांव की ओर जाने वाली सडक से हिरासत पुलिस मे लिया गया । जिसे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. हृदयराम पुत्र रामसुमेर निवासी ग्राम गौतमपुर सरैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

बरामदगी सम्पत्ति – कुल 760 ग्राम गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 बबलू जायसवाल
  2. का0 रंजीत कुमार
  3. का0 अर्पित कुमार

थाना गोसाईगंज
प्रभारी निरीक्षक आर0वी0 सुमन मय हमराह पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजन कुमार उर्फ राजेन्द्र पुत्र रघुवीर गौतम निवासी बरुई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर जो कि थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 347/2023 धारा 302 भादवि में नामित वांछित होने के कारण दिनांक 12.09.2023 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया था । अभियोग उपरोक्त की घटना के समय अपने पास लिए हुए तमंचा व कारतूस बरामदगी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा आज पुलिस कस्टडी रिमाण्ड स्वीकृत किया गया था अभियुक्त को साथ लेकर उसकी निसादेही पर अम्बेडकर पार्क के आगे स्थित झाड़ी जंगलात बरुई से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 392/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभि0-

  1. राजन कुमार उर्फ राजेन्द्र पुत्र रघुवीर गौतम निवासी बरुई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
    बरामदगी-1. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

- Advertisement -

1.प्रभारी निरीक्षक आर0वी0 सुमन
2.उ0नि0 कन्हैया कुमार पाण्डेय
3.का0 दीपक कुमार
4.का0 सौरभ गिल
5.का0 राहुल यादव

  1. का0 अनिश कुमार

थाना अखण्डनगर
थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 202/2023 धारा 302/120बी भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त भानू प्रताप उर्फ गोरेलाल यादव पुत्र रामजीत यादव नि0ग्राम अहिरी फिरोजपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर की पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर घटना मे मुख्य अभियुक्त भानू प्रताप उर्फ गोरेलाल यादव उपरोक्त से घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी अभियुक्त की निशादेही पर आज दिनांक 20.09.2023 की गयी । तथा बरामदगी आला कत्ल के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 259/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भानू प्रताप उर्फ गोरेलाल यादव पुत्र रामजीत यादव नि0ग्राम अहिरी फिरोजपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर के पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है।

नाम पता पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिये गये अभियुक्त :-

  1. भानू प्रताप उर्फ गोरेलाल यादव उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र रामजीत यादव नि0ग्राम अहिरी फिरोजपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर

बरामदगी:-

  1. एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर

बरामदगी आलाकत्ल करने वाली पुलिस टीम :-
1.प्र0नि0 संजय कुमार वर्मा थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
2.उ0नि0 कैलाश सिंह यादव
3.का0 मनीष कुमार सिंह
4.का0 फिरदौस आलम

सराहनीय कार्य महिला थाना
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के दिशा निर्देशन में आज दिनांक..२०/9/23 को थाना अध्यक्ष महिला थाना श्रीमती चित्रा सिंह,हेड कांस्टेबल बृंदावती चौधरी ,महिला हेड कांस्टेबल मीना रावत के सहयोग से थाने पर प्राप्त प्रार्थना पत्र ,परिवार के मध्य चल रहे पारिवारिक विवाद को समझा बुझा कर दूर किया गया तथा थाना स्तर से विदाई कराई गई
[: प्रेस नोट
जनपद सुलातनपुर
दिनांक-20.09.2023

सुलतानपुर पुलिस / प्रशासन द्वारा, आपराध से अर्जित गैगेस्टरो की सम्पत्ति को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 20.09.2023 को जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर महोदया के आदेश अनुपालन में थाना चांदा पर पंजीकृत मु0अ0स0 521/2022 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त राजेश यादव पुत्र माताफेर यादव नि0 सोनपुरा ढकवा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ , अभियुक्त कपिल देव यादव पुत्र गयादीन यादव नि0 लालूका पुरवा सोनावा थाना चांदा सुलतानपुर व मु0अ0सं0 161/2021 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर के अभियुक्त जैसराज यादव पुत्र तुलसीराम यादव निवासी ग्राम सरायअचल गोलवारा थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के तहत उपजिलाधिकारी लम्भुआ व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चांदा , प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ पुलिस टीम व नायब तहसीलदार ,कानूनगो, लेखपाल की मौजूदकी में कुर्क किया गया ।

कुर्क की गयी सम्पत्ति विवऱण
1-*अभियुक्त *राजेश यादव पुत्र माताफेर यादव नि0 सोनपुरा ढकवा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़*

  1. गाटा संख्या 242 रकबा 0.0795 हे0 ग्राम फरमापुर चांदा जनपद सुलतानपुर
  2. गाटा संख्या 168 रकबा 0.013 हे0 ग्राम फरमापुर थाना चांदा सुलतानपुर
  3. गाटा संख्या 71 रकबा 0.025 ग्राम फरमापुर थाना चांदा सुलतानपुर
  4. गाटा संख्या 71 रकबा 0.09156 हे0 ग्राम फरमापुर चांदा सुलतानपुर
  5. गाटा संख्या 168 रकबा 0.0520 हे0 ग्राम फरमापुर चांदा सुलतानपुर
  6. गाटा संख्या 168 रकबा 0.026 हे0 ग्राम फरमापुर चांदा सुलतानपुर
  7. गाटा संख्या 242 रकबा 0.0795 फरमापुर चांदा सुलतानपुर
    कुल अनुमानित कीमत 40,00,000 रु0

2- अभियुक्त कपिल देव यादव पुत्र गयादीन यादव नि0 लालूका पुरवा सोनावा थाना चांदा सुलतानपुर
1.गाटा संख्या 1332 रकबा 0.3520 हे0 ग्राम सोनावा चांदा सुलतानपुर वर्तमान अनुमानित कीमत 1126400 कुल दोनो अभियुक्त द्वारा अपराध जगत से अर्जित कुल 5126400 रूपये कुर्क किया गया ।

3- अभियुक्त जैसराज यादव पुत्र तुलसीराम यादव निवासी ग्राम सरायअचल गोलवारा थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर
1- वाहन यूपी 32 ईए 1156 सफेद कलर कीमत लगभग 9 लाख रूपये

सुलतानपुर-विशेष चकबंदी अदालत का हुआ आयोजन,उडरी गांव के सचिवालय में वादों का हुआ निस्तारण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.