- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस ने साढ़े छह लाख रुपए के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोप है कि एटीएम और मशीन के साफ्टवेयर में करते थे छेड़छाड़।

0 71

*खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां कूरेभार पुलिस और क्राइम ब्रांच ने साढ़े छह लाख रुपए के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,आरोप है कि एटीएम और मशीन के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके अच्छी खासी रकम यह अभियुक्त उड़ाते थे। इस बड़ी कार्यवाही में एक आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद हुई हैं, कूरेभार थानाक्षेत्र के मुजेश चौराहे के पास से इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

- Advertisement -


एटीएम मशीन के सॉफ्टवेयर में अभियुक्तों ने गजब का किया खेल,लाखों के हो रहे वारे न्यारे, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ खुलासा

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सोमेन बर्मा द्वारा खुलासा करते हुए बताया कि मुखविर की सूचना पर अभियुक्त जयशंकर तिवारी थाना क्षेत्र धनपतगंज को मय असलहा जब पकड़ा गया और उससे गहराई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह पिस्टल उसने सिक्योर इण्डिया वैल्यू के अधिकारियो/कर्मचारियो को डराने धमकाने/मारने के लिये खरीदी थी, साथ ही यह भी बताया कि उसके द्वारा भारी मात्रा में पैसो का फ्राड एटीएम/बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके किया गया है । जिसकी वसूली उक्त कम्पनी के कर्मचारी करना चाह रहे थे । इस घटना में उसका साथी संजीव सिंह एवं कई अन्य लोग सामिल थे। जिसमे अभियुक्त जयशंकर तिवारी के पास पांच लाख 50 हजार रूपया और अभियुक्त संजीव सिंह नि0 ग्राम भौंसा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से एक लाख रूपया नकद बरामद किया गया । दोनो अभियुक्तो के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है ।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीडिया को जानकारी दी।

प्रेस-नोट 260
दिनांक- 16.09.2023
जनपद सुलातनपुर

  • थाना कूरेभार पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम/बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके भारी मात्रा में पैसो का फ्राड करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, कुल 650000 रुपये बरामद श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन/श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय/श्रीमान् क्षेत्राधिकारी अपराध महोदय के कुशल पर्वेक्षण में मुखविर की सूचना पर अभियुक्त जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को मय एक अदद पिस्टल .32 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर के गिरफ्तार किया गया । जिससे गहराई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह पिस्टल उसने सिक्योर इण्डिया वैल्यू के अधिकारियो/कर्मचारियो को डराने धमकाने/मारने के लिये खरीदी थी, साथ ही यह भी बताया कि उसके द्वारा भारी मात्रा में पैसो का फ्राड एटीएम/बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके किया गया है । जिसकी वसूली उक्त कम्पनी के कर्मचारी करना चाह रहे थे । इस घटना में उसका साथी संजीव सिंह एवं कई अन्य लोग सामिल थे। अतः उक्त सूचना को प्रभारी साईबर सेल द्वारा और विकसित करके अभियुक्त जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर से 05 लाख 50 हजार रूपया एवं अभियुक्त संजीव सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह नि0 ग्राम भौंसा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से 01 लाख रूपया नकद बरामद किया गया । दोनो अभियुक्तो के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है ।

बरामदगीः
1.जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
(a) 05 लाख 50 हजार रूपया नगद
(b) पल्सर मोटरसाईकिल नं0 यूपी 78 ईबी 8051
(C) एक अदद पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
(d) जामा तलाशी से एक अदद एण्ड्रायड मोबाईल सैमसंग कम्पनी का

- Advertisement -

  1. संजीव सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह नि0 ग्राम भौंसा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    (a) 01 लाख रूपया नगद

नाम पता अभियुक्तगण:–
1.जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

  1. संजीव सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह नि0 ग्राम भौंसा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    गिरफ्तारी स्थान
    अभियुक्त जयशंकर तिवारी को मुजेश चौराहा तथा अभियुक्त संजीव सिंह को ग्राम भौसा से गिरफ्तार किया गया ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः
1.जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
(a) मु0अ0सं0 237/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
(b) मु0अ0सं0 238/23 धारा 409,419,420,468,471,504,506,411 IPC व 65 IT ACT थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

  1. संजीव सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह नि0 ग्राम भौंसा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    (a) मु0अ0सं0 238/23 धारा 409,419,420,468,471,504,506,411 IPC व 65 IT ACT थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    (b) मु0अ0सं0 104/2023 धारा 147,148,452,354,504, 323,506 भा0द0वि0 थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः

  1. श्रीमान् क्षेत्राधिकारी अपराध श्री सौरभ सामन्त
  2. प्रभारी साईबर क्राइम निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह
  3. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव थाना कूरेभार
  4. हे0का0 उमेश सिंह
  5. का0 सूरज पटेल (साईबर सेल)
  6. का0 नीरज यादव
  7. का0 ऋषिकेश भाटिया
  8. का0 आनन्द यादव
  9. का0 दीपक बिन्द
  10. का0 अजय बाजपेयी
  11. का0 समरजीत यादव
  12. म0का0 आकांक्षा

सुलतानपुर- पोषण अभियान के अन्तर्गत तहसील बल्दीराय में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को किया गया रवाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.