- Advertisement -

सुलतानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एसटीएफ टीम व कूरेभार पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पचास लाख की अबैध शराब का जखीरा गया पकड़ा।

0 89

सुलतानपुर जनपद से बड़ी खबर।

एसटीएफ टीम व कूरेभार पुलिस की सोमवार की बीती रात संयुक्त कार्यवाई में अबैध शराब से भरी ट्रक बरामद की गई। सूचना के बाद एसटीएफ टीम व थाना प्रभारी कूरेभार प्रवीण यादव दलबल के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घराबन्दी कर अबैध शराब का जखीरा पकड़ा।पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि हरियाणा से होकर बिहार प्रान्त को शराब जा रही थी। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक बोले लगभग 50 लाख की अबैध शराब पकड़ी गई है विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

- Advertisement -


एसटीएफ टीम व कूरेभार पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में लगभग 50 लाख की अबैध शराब से भरी ट्रक बरामद।

प्रेस-नोट 255
दिनांक- 11.09.2023
जनपद सुलातनपुर

थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा कुल 16120 बोतलों में 4217 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) व एक आईसर ट्रक के साथ 02 अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

- Advertisement -

   आज दिनांक 11.09.2023 को थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण , बिक्री व परिवहन पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक-11.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक कूरेभार प्रवीण कुमार यादव मय हमराह व  उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ टीम यूनिट प्रयागराज मय हमराही द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आईसर वाहन सं0 HR 64 A 8178   ट्रक से कुछ लोग हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध शराब की तस्करी कर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे होते हुए बिहार ले जा रहे हैं । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये चेकिंग लगाकर उक्त ट्रक को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के 112 कि0मी0 पर  हिकमत अमली के साथ घेरकर रोक लिया गया । चालक व सहचालक को गाड़ी से उतारकर नाम पता पूंछा गया तो चालक ने अपना नाम नरेन्द्र सिंह पुत्र नराता नि0 ग्राम बरनाला थाना पन्देखरा साहब पो0 वलदेव नगर जनपद अम्बाला (हरियाणा)  उम्र करीब 55 वर्ष बताया व दूसरे व्यक्ति (सहचालक) ने अपना नाम जोगेन्द्र सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी 616/18, शिव कालोनी सफीदो रोड़, झोटा फार्म के पास ग्राम जिन्द सिटी थाना जिन्द जनपद जिन्द (हरियाणा)

उम्र करीब 44 वर्ष बताया । उक्त वाहन में लदे माल की बिल्टी तलब की गई तो दिखा ना सके । ट्रक की तलाशी से राजधानी विस्की 750 मि0ली0 की 195 पेटियों में कुल 2340 बोतल(1755 लीटर) व राजधानी विस्की की 180 मि0ली0 की 285 पेटियों में कुल 13680 शीशी (4262.4 लीटर) की कुल 480 पेटी (16120 बोतल/शीशी, 4217.4 लीटर) शराब बरामद हुई । उक्त शराब के कागज मांगने पर दिखा ना सके ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र सिंह ने बताया कि हम लोग यह शराब चण्डीगढ़ से बिहार बेचने हेतु ले जा रहे हैं । हम लोग कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब का कारोबार पवन कुमार पुत्र राम फल निवासी 349 BPO खेराती खेडा शहर फतेहाबाद हरियाणा व मनवीर सिंह उर्फ मन्नू पुत्र सत्यभान सिंह निवासी बयाना खेड़ा, 16 हिसार हरियाणा के साथ मिलकर करते है यह अवैध शराब हम लोग हरियाणा से लेकर बिहार सप्लाई करने हेतु जा रहे थे। उक्त के सम्बन्ध में थाना कूरेभार में मु0अ0स0 234/2023 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

  1. नरेन्द्र सिंह पुत्र नराता नि0 ग्राम बरनाला थाना पन्देखरा साहब पो0 वलदेव नगर जनपद अम्बाला (हरियाणा) – चालक
  2. जोगेन्द्र सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी 616/18, शिव कालोनी सफीदो रोड़, झोटा फार्म के पास ग्राम जिन्द सिटी थाना जिन्द जनपद जिन्द (हरियाणा)- सहचालक

बरामदगी
1.राजधानी विस्की 750 मि0ली0 की 195 पेटियों में कुल 2340 बोतल(1755 लीटर) व
2.राजधानी विस्की की 180 मि0ली0 की 285 पेटियों में कुल 13680 शीशी (4262.4 लीटर)

  1. एक आईसर ट्रक वाहन सं0 HR 64 A 8178 (कूटरचित नंबर)
  2. 2 अदद मोबाइल व
  3. 1980 रुपये

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण

  1. SHO श्री प्रवीण कुमार यादव ( प्रभारी निरीक्षक कूरेभार जनपद सुलतानपुर)
  2. उपनिरीक्षक श्री रणेन्द्र कुमार सिंह (एस.टी.एफ यूनिट प्रयागराज)
  3. उ0नि0 श्री सूर्यपाल सिंह
  4. HC संजय कुमार सिंह
  5. HC संतोष कुमार,
  6. C.रोहित सिंह
  7. C किशन चन्द्र
    1. का0 नीरज यादव,
    2. का0 शनि कुमार
Leave A Reply

Your email address will not be published.