- Advertisement -

सुलतानपुर -श्रद्दांजलि सभा से ठीक पहले सीएम योगी से मिले विधायक व मृतक डॉ. घनश्याम तिवारी के भाई।

0 129

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

- Advertisement -

सीएम योगी से मिले मृतक डॉ. घनश्याम तिवारी के भाई, लंभुआ विधायक सीताराम व जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय और काशी क्षेत्र के बड़े ब्राह्मण नेता रामचंद्र मिश्रा रहे साथ, शनिवार को शहर में डॉ. घनश्याम तिवारी की याद में श्रद्दांजलि सभा से पहले सीएम से परिवार की मुलाकात मानी जा रही काफी अहम, जिन नेताओं की कल के कार्यक्रम में है फोटो उनका इस तरह पीड़ित परिवार को सीएम के पास लेकर पहुंचना भी बना चर्चा का विषय, घटना के दिन से परिवार की मदद में लगे कद्दावर नेता को डीफीट देने की भी चल रही साजिश.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.