सुलतानपुर-हलियापुर ब्लाक सृजन होने से पहले ,ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन शुरू।
सुलतानपुर- बल्दीराय तहसील में नए प्रस्तावित ब्लॉक हलियापुर का शुरुआती दौर में ही विरोध शुरू हो गया है।क्षेत्र के 13 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने तहसील जाकर नए ब्लॉक में न जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।बुधवार को ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह के साथ डीह,दखिनगांव,मिझूटी,सोरांव, गोविंदपुर,रैंचा,मेघमऊ,अतानगर,सिंघनी,डेहरियावा,कुवासी,रामपुर बबुआन,कांपा के ग्राम प्रधानो के हस्ताक्षर व मुहरयुक्त प्रार्थना पत्र लेकर प्रधान गण तहसील कार्यालय पहुँचे व तहसीलदार घनश्याम भारतीय को दिया।इन लोगों का कहना है कि बल्दीराय आने पर ब्लॉक व तहसील सम्बन्धी कार्य इकट्ठे हो जाते हैं व हम लोगों के यहाँ से इसकी दूरी चार पांच किमी की ही है।नए ब्लॉक में जुड़ने से हम लोगों को शारीरिक,मानसिक व आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने बताया कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आम जनमानस की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उच्चाधिकारियों को आख्या भेजी जाएगी। इस मौके पर प्रधान हजारी लाल साहू,मोहम्मद असलम,सुरेश प्रजापति,गोकरन शुक्ला,दुर्गेश सिंह,शिवकरन मिश्रा,हरिभान सिंह,बलराम यादव,राम रूप,शिव कुमार,वृंदा प्रसाद यादव,रमेश कुमार आदि प्रधानगण उपस्थित रहे।