सुलतानपुर-33 राजस्व गांवो को जोड़ कर हलियापुर को ब्लॉक बनाने की कवायद तेज।
हलियापुर को ब्लॉक बनाने की कवायद तेज
33 राजस्व ग्रामों से बनेगा हलियापुर ब्लाक
सुल्तानपुर- शासन स्तर पर जिले में पांच नए ब्लॉक बनाने की कवायद चल रही है।बल्दीराय ब्लॉक से कुछ गांवों को काटकर हलियापुर नया ब्लॉक बनाया जाना है। इसके लिए अधिकारियों ने खाका तैयार कर लिया है व प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही की जा रही है।पहली सितंबर को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। उसके बाद सभी तहसीलों से इसके लिए भूमि व भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रस्ताव मांगा गया है। बल्दीराय तहसील के बल्दीराय ब्लॉक से भौगोलिक स्थिति देखकर हलियापुर ब्लॉक बनाने के लिए मौजूदा ब्लॉक से 27 गांव (कुल 33 राजस्व ग्राम) को काटकर नए ब्लॉक का प्रस्ताव का खाका तैयार हो गया है।बल्दीराय से कटेंगी 27 ग्राम पंचायतें,तहसील से आया प्रस्ताव। हलियापुर ब्लॉक में ये हैं प्रस्तावित गांव- अतानगर, भवानीगढ़, दक्खिन गांव, डीह, डेहरियावां, डोभियारा, फत्तेपुर, गौरापरानी, गोविंदपुर, हलियापुर, हंसुई मुकुंदपुर, जरईकला,कांकरकोला,कांपा, कुवासी बड़ाडांड,मेघमऊ,मिझूटी, पिपरी,रैंचा,रामपुर बबुआन,सरायबग्घा,सिंघनी, सोरांव,तौधिकपुर,तिरहुत,उमरा,उसकामऊ शामिल हैं। इस संबंध में एसडीएम विदुषी सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ब्लॉक संबंधी अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
खंड विकास अधिकारी बल्दीराय सत्य नारायण सिंह ने बताया कि विकास खंड की कुल 65 ग्राम पंचायतों में से 27 ग्राम पंचायतों को अलग करके प्रस्ताव तैयार कर एसडीएम को भेजा गया है। अभी तक ब्लॉक के 65 ग्राम पंचायतों की कुल जनसंख्या 1,82,455 है जिसमें 27 ग्राम पंचायतों के अलग होने के बाद बल्दीराय ब्लॉक की कुल 38 ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 96,536 रह जाएगी और नए ब्लॉक हलियापुर की 85,919 की जनसंख्या होगी।
महिला आरक्षण बिल पर भाजपा का हैं निशाना कांग्रेस को श्रेय मिलने से दूर हैं हटना,देखे जबरदस्त (विश्लेषण)