- Advertisement -

सुलतानपुर-पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ आप सभी को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराना है।-सीडीओ अंकुर कौशिक

0 107

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन अगस्त 2023 में नियुक्त मतदान कार्मिकों एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 04 सितम्बर। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन -अगस्त 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सभी मतदान व मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण जिला अधिकारी जसजीत कौर के निर्देश के क्रम में दिनांक 04.09.2023 को प्रेरणा सभागार,विकास भवन सुलतानपुर में दो पालियों में आयोजित किया गया।
   मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने बताया कि यह मतदान बैलट पेपर से होगा, इसमें पीठासीन अधिकारी मतपत्र के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर अपने हस्ताक्षर करेंगे l आपने सभी मतदान कार्मिकों व मतगणना कार्मिकों से कहा कि पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ आप सभी को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराना है। आपने सभी मतदान व मतगणना कार्मिकों से कहा कि दिए गए हैंड आउट व पी. पी. टी. का अध्ययन अवश्य कर लें,जिससे मतदान व मतगणना प्रक्रिया सुचारू रुप से सम्पन्न हो सके। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मतगणना करते समय सबसे पहले पदवार मतों की गिनती करके इसका मिलान मतपत्र लेखा से कर लेंगे फिर प्रत्याशीवार मतों की छंटनी करके निर्धारित प्रपत्रों को साफ - साफ भरेंगे। आर.ओ. द्वारा परिणाम पंजिका को तैयार करते हुए विजयी उम्मीदवार को प्रमाण- पत्र देंगे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता ने  बताया कि 06 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा व मतगणना 8 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से होगी। आपने मतगणना प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी ने बताया कि प्रत्येक गणना टीम में 01गणना पर्यवेक्षक, 02 गणना सहायक व 01 अतिरिक्त गणना सहायक होंगे l मतगणना धनपतगंज व भदैंया के ब्लाक मुख्यालय पर होगी। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करते हुए अमिट स्याही उनके बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगायेंगे l द्वितीय मतदान अधिकार मतपत्र के प्रतिपर्ण पर मतदाता का हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान लेकर उन्हें मतपत्र को देंगे l तृतीय मतदान अधिकारी मतपेटी के प्रभारी होंगे l आपने बताया कि प्रत्येक मतदान टोली में पीठासीन अधिकारी सहित कुल चार मतदान कार्मिक होंगे l मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी रवानगी स्थल पर ही प्राप्त मतपत्र, मतदाता सूची,लिफाफे, प्रपत्र, ग्रीन पेपर सील आदि का मिलान दी गयी सामाग्री की सूची से कर लें l मतपेटी को खोलकर व बंदकर एक बार अवश्य देख लें  l आपने टेण्डर व चैलेंज वोट पर विस्तार से चर्चा की l आपने मतगणना प्रपत्र 43,44,45 व 46 पर विस्तार से चर्चा की l 

प्रशिक्षण की व्यवस्था देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि प्रथम पाली में 24 मतदान कार्मिक , 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा द्वितीय पाली में 12 मतगणना कार्मिक व 02 आर. ओ. को प्रशिक्षित किया गया l मतदान व मतगणना कार्मिकों के लिए हैंड आउट व पी. टी.तैयार करने व इसके संचालन में विपिन यादव व वकील अहमद ने बेहतर ढंग से सहयोग किया l नाजिर मनोज श्रीवास्तव,मृत्युंजय सिंह , राम शंकर व रामतीर्थ ने प्रशिक्षण संचालन में बैठक व्यवस्था व प्रोजेक्टर आदि में सहयोग किया l

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.