- Advertisement -

सुलतानपुर- पोषण अभियान के अन्तर्गत तहसील बल्दीराय में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को किया गया रवाना।

0 55

मा0 सांसद महोदया, सुलतानपुर द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत तहसील बल्दीराय में हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को किया गया रवाना।

          सुलतानपुर 16 सितम्बर/पोषण अभियान के अन्र्तगत ‘राष्ट्रीय पोषण माह‘ सितम्बर 2023 का आयोजन जनपद सुलतानपुर में किया जा रहा है, जिसकी मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों को दिनांक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक आयोजित किया जाना है। 
    इसी क्रम में मा0 सांसद श्रीमती मेनका संजय गाॅधी द्वारा तहसील बल्दीराय में हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली रवाना की गयी, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा तहसील परिसर बल्दीराय में स्टाल लगाया गया, स्टाल के सम्मुख पोषण रंगोली बनायी गयी। स्टाल में मोटे अनाज द्वारा निर्मित विभिन्न पोषण युक्त व्यंजनो के माध्यम से मोटे अनाज के प्रयोग तथा ‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढावा देने तथा उसके दैनिक रूप से उपयोग हेतु प्रेरित करने के लिये आम जनमानस को जागरूक किया गया।
   मा0 सासंद श्रीमती मेनका संजय गाॅधी व मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती उषा सिंह द्वारा स्टाल पर 15 गर्भवती महिलाओं क्रमशः शिवकुमारी पत्नी आशीष काकरकोला, आरती पत्नी राजमणि गौराबारामऊ, जूहीबानों पत्नी असलम गौराबारामऊ, चाॅदनी पत्नी सुरेन्द्र कुमार इसौली, श्रीमती भानमती पत्नी ईशवरदीन बघौना, श्रीमती पूजा पत्नी रामदेव नन्दौली, श्रीमती कुसुम पत्नी कन्हैयालाल बघौना, नीता पत्नी रंजीत पाण्डेयपुर, मीना पत्नी दिनेश कुमार उस्कामऊ, श्रीमती ईशा पत्नी सुरेश नन्दौली, सविता पत्नी सुभाष पाराबाजार, क्रान्ती पत्नी शिवचरन नटौली, रीना पत्नी दिलीप सपलेपुर, रीना पत्नी शिवकुमार मठा, आशा पत्नी अनिल डीह की गोद भराई की गयी, जिसमें उन्हे उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गयी। इसी क्रम मंे 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके 10 बच्चों क्रमशः रियांश पुत्र विक्रम आंगनबाड़ी केन्द्र काकरकोला, अंशी पुत्री विजय कुमार केन्द्र बीही द्वितीय,शिवांश पुत्र संदीप केन्द्र कोटवा, रेनू पुत्री गंगाराम केन्द्र दौतलपुर, अंकुश पुत्र राजेश केन्द्र नन्दौली का अन्नप्राशन भी किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मा0 ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय पाण्डेय, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ,प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुडवार, कूरेभार, लम्भुआ व बल्दीराय सहित आगनबाडी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं उपस्थिति रहीं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर- तिकोनिया पार्क में संगठन के साथ धरना देते हुए सफाइकर्मी की अचानक तबियत बिगड़ी,हुई मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.