- Advertisement -

सुलतानपुर-सामान के साथ चोर हुआ गिरफ्तार,कस्बे में इलेक्ट्रानिक दुकान में हुई थी चोरी।

0 80

हलियापुर में चोरी का खुलासा,सामान के साथ चोर गिरफ्तार

सुलतानपुर- हलियापुर पुलिस ने कस्बे में इलेक्ट्रानिक की दुकान में बीते दिनों 3 दुकानों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है।हलियापुर कस्बे में जगदीशपुर-अयोध्या मार्ग के किनारे इलेक्ट्रानिक की दुकान है।चोर ने दुकान के पीछे से दुकान के शटर का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। थानाध्यक्ष हलियापुर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर चोरी के सामान के साथ विक्रम यादव पुत्र कालिका प्रसाद निवासी करिया का पुरवा मजरे रौतांवा थाना खंडासा जिला आयोध्या को आमघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।विक्रम यादव के पास से दो डीजे साउड 8 स्पीकर वाला,डीजे स्पीकर छोटा,एक बण्डल केबल तारदो लच्छा पतला तार,एक डेल कम्पनी का लैपटाप,एलिमेट तीन,मोटर की कीट तीन पीस,एलईडी बल्ब-5 तरह का 5×10,चकरी 13 पीस,पन्खी 42 पीस,यूएसवी डाटा केबल 10 पीस,डबल तार 20 पीस,टेप 2 पैकेट,कन्डेन्शर 45 पीस,मल्टी मीटर 1 पीस,कन्सील्ड बाक्स 4,काँपर वायर 17 पैकेट, डाटा केवल-13 पीस,रूम हीटर 2 पीस, पावर प्लक 40 पीस, एमसीवी 4 डब्बा,बुफर 4 पीस,होल्डर 27 पीस,पेचकस छोटा-बड़ा 8 पीस,पिलास 4 पीस,आयरन सोल्डर 2,टोचन लीड 6 पीस,पावर चेन्स ओवर लोड 8 पीस,सिलिंग फैन 4, वायरिंग बोर्ड 3 पीस,प्लक डिब्बा 5 डिब्बा,स्पीच साकेट 7 डिब्बा,मल्टी प्लक 2 डिब्बा,एचएफ 2 पीस,इमरजेन्सी लाइट 6 पीस,बोर्ड प्लेट 2 डिब्बा,मोनीटर चार्जर 1 पीस,लाइट फन्टी 5 पीस,मिक्स स्टेन्जर 1 पीस, दिवाल फिटिंग बोर्ड 3 पीस, मोबाइल चार्जर 10 पीस,चार्जर लीड 10 पीस,दिवाल बोर्ड 7 पीस बरामद किया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह, बृजेश कुमार सिंह,कुनाल गौतम,धर्मेंद्र सिंह, पंकज यादव, मनीष कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-स्कूली बच्चों ने जल ज्ञान यात्रा पर जल जांच व पानी टंकी और एसटीपी भी देखा करीब से,बनाया यादगार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.