- Advertisement -

सुलतानपुर-अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद की जांच में पकड़ा गया कूरेभार में अवैध मीटर का कारोबार।

0 90

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद की जांच में पकड़ा गया अवैध मीटर का कारोबार। मीटर रीडर और उसके सहयोगी संविदा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बिजली विभाग ने दी कूरेभार थाने में तहरीर। बिजली विभाग की संयुक्त टीम की जांच में हुआ खुलासा। कूरेभार कस्बे में संयुक्त टीम की जांच के दौरान अनियमितता उजागर, टीडीएस बिलिंग एजेंसी के जिला हेड अभिषेक तिवारी के कारनामे भी हुए संदिग्ध, जांच के दायरे में। अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद बोले, मुकदमा दर्ज करने के लिए संयुक्त टीम की जांच के बाद दिया गया थाने पर प्रार्थना पत्र। कूरेभार थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव बोले , एक गिरफ्तार, दर्ज किया जा रहा मुकदमा।

- Advertisement -

सुलतानपुर

- Advertisement -

कूरेभार थाना क्षेत्र में विधुत महकमा के रहमो करम से विधुत चोरी का चल रहा था बड़ा खेल । जानकारी मिलते ही ए0सी0 अयोध्या ने मामले को गम्भीरता से लिया , तो ठेका कर्मियों के मीटर रीडर से की बात । ए0सी0 अयोध्या के कड़े पूछताछ के दौरान मीटर रीडर के पास मिला 19 मीटर । मीटर मिलने के बाद विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों में मचा हड़कंप । अपनी अपनी गर्दन बचाने में जुटे विधुत कर्मी । बताया जाता हैं कि जिम्मेदारों की सह पर चल रहा था बड़ा खेल । जांच हुई तो कई बड़े चेहरे का नाम आ सकता है सामने, फिरहाल जेई की तहरीर पर कूरेभार पुलिस ने जेई की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा । पकड़े गए मीटर रीडर से चल रही है पूछताछ ।

सुलतानपुर-चिकित्सक हत्याकांड ,24 घंटे के भीतर दर्ज हुए ताबड़तोड़ चार मुकदमे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.