सुलतानपुर- अमृत कलश यात्रा‘ को जिला प्रशिक्षण केन्द्र दूबेपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
‘मेरी माटी मेरा देश – अमृत कलश यात्रा‘ को जिला प्रशिक्षण केन्द्र दूबेपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
सुलतानपुर 27 अक्टूबर/आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ को मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, ब्लाक प्रमुख दूबेपुर श्रीमती शिल्पा सिंह, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी गणों द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र दूबेपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर अमृत कलश यात्रा‘ को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका (निकट झूलेलाल पार्क गोमती तट लखनऊ) के लिये रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में पल्लवी नाट्य सामाजिक संस्था के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
अमृत कलश यात्रा में जनपद सुलतानपुर से कुल-19 अमृत कलशों को नेहरू युवा केन्द्र व जिला युवा कल्याण विभाग के वालेन्टियर्स द्वारा भव्य रूप से सजाये गये वाहन के साथ अमृत कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। राजधानी लखनऊ में 28 अक्टूबर, 2023 को मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा इसी प्रकार 30 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त ब्लाकों/नगर निकायों के अमृत कलश यात्री-स्वयं सेवक/जनप्रतिनिधि, स्थानीय पारंपरिक परिधानों में प्रदेश का गरिमामय प्रतिनिधित्व करेंगे, यहाँ भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन व पंचप्रण की शपथ दिलाई जायेगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक(डीआरडीए) के0के0 पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी/कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुलतानपुर का देखे ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव अवधी तक के सहयोगी चैनल के.डी न्यूज़ यूपी के साथ,डीएम एसपी ने कही बात,श्रद्धालुओं ने दी अपनी राय।