- Advertisement -

सुलतानपुर-आखिर क्यों पाड़ेबाबा मेले में निशानी के रूप में लाठियों को खरीदकर घर ले गए श्रद्धालु।

0 84

आस्था का मेला पाण्डेयबाबा
विजयादशमी के अवसर पर पाण्डेयबाबा में उमड़ा आस्था का सैलाब। नवमी के रात से ही दूर दराज के श्रद्धालु कड़ाही, फूल बतासा व कौड़ी चढ़ाकर धाम पर टेक रहे हैं माथा। घण्टियों की गनगनाहट व जय पाड़ेबाबा की धुन से गूंज रहा है पाण्डेयबाबा धाम। सुरक्षाकर्मी धाम पर मुस्तैदी से मौजूद। पाड़ेबाबा की निशानी के रूप में लाठियों को खरीदकर घर ले जा रहे हैं श्रद्धालु।इस मेले की लाठियों की महत्ता ही अलग है। महिलाएं खरीद रही हैं गृहस्थ का सामान। चारों तरफ से पाण्डेयबाबा में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु। भक्तिमय वातारण से सराबोर हुआ पाण्डेयबाबा क्षेत्र।

- Advertisement -

सुलतानपुर-मिशन दीदी के तहत महिलाओं व बच्चियों को गोष्ठी के माध्यम से किया गया जागरूक

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.