- Advertisement -

सुलतानपुर-आयुष्मान सभा में बीमारियों से बचने की दी गई जानकारी

0 44

आयुष्मान सभा में बीमारियों से बचने की दी गई जानकारी

- Advertisement -

सुलतानपुर- आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान सभा का आयोजन हुआ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव के साथ ही शासन से स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी गई।सीएससी बल्दीराय पर आयोजित आयुष्मान सभा में मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने किया। चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति द्वारा आयुष्मान कार्ड और आभा की आईडी बनाने की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को क्षयरोग मुक्त अभियान,102 और 108, जीवन रक्षक एंबुलेंस सेवा के की जानकारी भी दी गई। आयुष्मान सभाओं में टीकाकरण एवं मिशन इंद्रधनुष के साथ ही यूपीएससी पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बल्दीराय सत्य नारायण सिंह,सीडीपीओ राजवती सिंह, नरेंद्र अग्रहरि,दिलीप सिंह, सुनील सिंह,अवधेश दूबे,बृजेश अग्रहरि,विशाल जायसवाल,अभिषेक अग्रहरि,अकबर अली,डॉ.रश्मिकांत सिंह,डॉ.ज़ैद, डॉ.एसपी सिंह,डॉ आकांक्षा मिश्रा, डॉ गरिमा सिंह, चीफ फार्मासिस्ट केके दुबे,एएनएम इसरावती,फार्मासिस्ट पंकज कुमार गौतम, आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.