- Advertisement -

सुलतानपुर (गुडवर्क)जीआरपी ने बरामद लाखों के मोबाइलों को मालिकों को बुला कर किया सुपुर्द।

0 212

लाखों के मोबाइल हुए बरामद ,जीआरपी पुलिस ने उनके मालिकों को बुला कर किया सुपुर्द।

मोबाइल स्वामी अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर हुए बहुत प्रसन्न, जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि की प्रसंशा

- Advertisement -

नौ मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1लाख10 हजार की गई है आँकी।

जीआरपी के प्रभारी अरविंद पाण्डेय ने किया गुडवर्क,मोबाइल स्वामी कर रहे हैं प्रसंसा।

- Advertisement -

अयोध्या, अमेठी, बनारस और सुलतानपुर जनपद के है मोबाइल धारक।

सुलतानपुर। रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशनों से बरामद नौ मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सुपुर्द किया हुआ। जीआरपी ने मोबाइल फोन के मालिको का पता सर्विलांस के मध्यम से लगाकर उनके मोबाइल मिलने की सूचना दी, जिसमे नौ लोगों ने अपने मोबाइल को रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी ऑफिस से अपने मोबाइल को प्राप्त किया।

अपना मोबाइल फोन पाने वालों में नम्बर एक राकेश कुमार नि0 ग्राम ठेसरा ताजपुर पो0 खजुराहट जनपद अयोध्या – रियलमी, नम्बर दो आदित्य नाथ पाठक पुत्र लवकुश पाठक निवासी ग्राम बूबूपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी मो०- 9580684983 रेडमी 8 ए।नम्बर तीन राम विशाल गौड पुत्र बरसाती लाल नि0 नामदान केन्द्र सैदोपट्टी थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर मो0नं0 |7827800061 मोबाईल फोन टेक्नो। नम्बर चार श्रीमति जानकी बरनवाल पत्नी अनिल बरनवाल निवासी म.न. 2730 निराला नगर थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर मोबाईल वीवो 1812 मो0नं0 6392119532। नम्बर पांच शिवम गुप्ता पुत्र रामशंकर गुप्ता निवासी ऊघरपुर थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर मोबाईल फोन वीवो, मो0नं0-7522021935।नम्बर छः, सन्तोष कुमार शर्मा पुत्र स्व0 निरहू शर्मा नि० सुरही थाना फूलपुर जनपद वाराणसी मो0नं0- 9935407593-रेडमी एमआई। नम्बर सात, सूरज साहू पुत्र राम नेवल साहू नि0 गोमती नगर करौदिया थाना को0 नगर जनपद सुल्तानपुर- रियलमी। नम्बर आठ दिलीप कुमार पुत्र हंसराज नि० निहावा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर- विवो। नम्बर नौ अनिल कुमार पुत्र मेढीलाल नि0 साहमऊ थाना मोहनगंज अमेठी जनपद अमेठी- रियलमी | मोबाइल स्वामी अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर बहुत प्रसन्न हुए और जीआरपी की भूरि-भूरि प्रसंशा किए।इन नौ मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1लाख10 हजार की आँकी गई है।
कुछ लोगों ने बताया कि उनका मोबाइल खो जाने के बाद उन्हें मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जिस प्रकार से सुलतानपुर जीआरपी पुलिस ने मोबाइल ढूंढने के साथ ही उन्हें कॉल करके बुलाया और उनके मोबाइल को सुपुर्द किया यह काफी सराहनीय है।


वहीं इस मामले पर जीआरपी के प्रभारी अरविंद पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव सिन्हा के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी अभियान के क्रम में वर्ष 2022/23 के गुमशुदा मोबाइलो को सर्विलांस सेल की मदद से बरामद किया गया और बरामद होने के बाद मोबाइल धारको को फोन कर बुलाया गया और मोबाइल फोन को उनके मालिकों को जांच के बाद सुपुर्द किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.