सुलतानपुर-साधन सहकारी समितियां पर मिलेंगी दवाएं, खुलेंगे पेट्रोल पंप।
साधन सहकारी समितियां पर मिलेंगी दवाएं, खुलेंगे पेट्रोल पंप
कोऑपरेटिव ने लक्ष्य का 104 प्रतिशत हासिल किया लक्ष्य
सुल्तानपुर : कोऑपरेटिव सामान्य बैंकों की तरह कार्य करने के लिए सक्रिय हो उठी है। जिला अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर आरए वर्मा एवं अध्यक्ष सहकारी समिति योगेंद्र प्रताप सिंह के संयुक्त प्रावधान में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सहकारी समितियां के विकास एवं विस्तार पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि हमने शान द्वारा दिए गए लक्ष्य का 104 प्रतिशत हासिल कर लिया है। सुल्तानपुर ने 75,9979 रुपए शेयर कैपिटल और अमेठी ने 4968570 शेयर कैपिटल हासिल किया है। सुल्तानपुर में कादीपुर की लक्ष्मणपुर की साधन सहकारी समिति ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सरकार की तरफ से कोऑपरेटिव को 32200 लक्ष्य प्रदान किया गया था। जिसमें से कोऑपरेटिव ने 33318 सदस्य बनाए हैं। जिले में कुल 13 समितियां ने लक्ष्य हासिल नहीं किया है । जहां सुधार के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित हो संजय गांधी हॉस्पिटल,प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले भाजपा जिला अध्यक्ष।