- Advertisement -

सुलतानपुर-अंतर जनपदीय चोर गिरोह से चोरी की बैट्री,इनवर्टर एवं तमंचा कारतूस बरामद।

0 227

अंतर जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

चोरी की बैट्री,इनवर्टर एवं तमंचा कारतूस बरामद

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर- बल्दीराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पूरे तुलसीराम गांव मोड़ के पास से दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि सुल्तानपुर-हलियापुर रोड़ होकर दो लोग बेलोरो गाड़ी से चोरी के सामान बेचने के लिए कहीं जा रहे है। जिस पर पुलिस ने सुल्तानपुर-हलियापुर रोड़ के पूरे तुलसीराम गांव मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में बताया कि चोरी का सामान झाड़ी में छुपा कर रखे हैं। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का तीन इनवर्टर, पांच बैटरी व एक तमंचा कारतूस बरामद किया।पूछाताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम विजय कुमार पुत्र ज्ञान प्रकाश गुप्ता निवासी पारा बाजार व हसन पुत्र इंतिजार निवासी नन्दौली निवासी बताया।पकड़े गए दोनों चोरों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पारा चौकी इंचार्ज चन्द्र शेखर सोनकर,देहली चौकी इंचार्ज हरिश चंद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव,कांस्टेबल इंद्रेश कुमार यादव व कांस्टेबल अमित कुशवाहा आदि रहे।

सुलतानपुर-आखिर क्यों पाड़ेबाबा मेले में निशानी के रूप में लाठियों को खरीदकर घर ले गए श्रद्धालु।

Leave A Reply

Your email address will not be published.