- Advertisement -

सुलतानपुर-अब जनता नही होगी परेशान, एक ही जगह पर होगा जनता समाधान,डीएम कृतिका जोत्सना पहल,देखे रिपोर्ट।

0 152

सुल्तानपुर जनपद की नवागत जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना की अच्छी पहल से जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।दरअसल लापरवाह मातहत अफसरों की नकेल कसने और जनता की शिकायतों का उचित तरीके से निस्तारण करने की अलग ही पहल की।जहां सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने कार्यालयों से 10 से 12 बजे जनता सुनवाई करते थे वही अब जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने सभी को फरमान जारी किया कि अब सभी संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में सुबह 10 से 12 बजे जनता की समस्याओं की सुनवाई करनी है।जनता की आ रही समस्याओं को चुनौती के रूप में लेते हुए जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया और आज उसकी शुरुआत भी हो गई।आज जनता समाधान दरबार में जिलाधिकारी कृतिका जोत्सना, सीडीओ अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, एसडीएम सदर, और तीनों एडीएम पीडी,डीडीओ ईओ समेत संबंधित अधिकारियों का जमावड़ा देखने को मिला जहां जिस विभाग की शिकायत आम जनता लेकर आ रही थी उसे जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों की तरफ भेज कर टीम बना निस्तारण करने की पहल कर रही थी।

- Advertisement -

- Advertisement -


अब जनता दर्शन में डीएम सीडीओ और एसपी समेत सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे उपस्थित, नवागत जिलाधिकारी की अच्छी पहल।


जनता समाधान दरबार में अपनी
फरियाद लेकर विभागों के कार्यालयो में भटकने वाली जनता एक मंच पर अफसरो को देखकर काफी अच्छा महसूस कर रही थी।डीएम के इस फैसले की हर ओर सराहना की जा रही हैं।अब फरियादियों को नवागत जिलाधिकारी कृतिका जोत्सना से गुणवत्तापूर्ण न्याय की उम्मीद जगी है।जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि जनता अपनी शिकायत लेकर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन में पहुंचे, जहां संबंधित विभाग के सारे अधिकारी बैठे रहेंगे और उनकी शिकायतों का निस्तारण तुरंत कर दिया जाएगा। इस पूरे मामले पर क्या कहती हैं जिलाधिकारी कृतिका जोत्सना, आप भी सुने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.