- Advertisement -

सुलतानपुर-कूरेभार थाने पर तैनात हेड मोहरर्रिर विनोद कुमार पाण्डेय बने दरोगा।

0 207

थाने पर तैनात दीवान बने दरोगा


अपर पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं


- Advertisement -

- Advertisement -

कूरेभार / सुलतानपुर।
पुलिस महानिदेशक उत्त्तर प्रदेश द्वारा 6 अक्टूबर को जारी प्रमोशन सूची 2023 में कूरेभार थाने पर तैनात हेड मोहरर्रिर विनोद कुमार पाण्डये पीएनओ 902250682 का वरीयता क्रमांक 13059ए का उपनिरीक्षक पद पर प्रमोशन हुआ।जिसके क्रम में मंगलवार को कूरेभार थाना परिसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव (आईपीएस) ने उपनिरीक्षक विनोदकुमार पाण्डये को स्टार लगाकर उज्जवल भबिष्य की शुभकामनाएं दी।बताते चले कि विनोद कुमार पाण्डये पुत्र स्व0धीरज पाण्डये निवासी खड़वा चिरई थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती के मूल निवासी है।पुलिस विभाग में पहली पोस्टिंग 1990 से 1997 तक बहराइच जनपद में रही।इसके बाद 1998 से 2000 तक फिरोजाबाद,2000 से 2005 तक प्रयागराज,2005 से 2014 तक जनपद अयोध्या व 2014 से 2023 तक जनपद सुलतानपुर में तैनाती रही है।बर्तमान में कूरेभार थाने पर तैनात है।इस दौरान इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव सहित उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिंह,दीवान कृष्णानंद चौबे कांस्टेबल अजीम शेख, मोहित चौरसिया,सतीश कुमार यादव,राहुल खरवार, विनीत कुमार यादव,सुनील कुमार,कृष्णानंद चौबे,सोनिका द्विवेदी,अजय तिवारी,राजेन्द्र वर्मा,जनप्रतिनिधि राजेश सिंह, प्रांजल सिंह,सुरेश कसौधन विधिक सेवा प्राधिकरण से सुनील कुमार राठौर, सोनू,सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी हर दिल अजीज पांडेय का मुहं मीठा कराकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

सुलतानपुर-मृतक गोवंश को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचने के सोशल मीडिया पर चली खबर का जिलाधिकारी ने किया संज्ञान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.