- Advertisement -

सुलतानपुर-ग्राम अदालत के तहत अमउजासरपुर में शिकायतों का हुआ निस्तारण।

0 108

सुलतानपुर। अब न्याय चला जनता की ओर कार्यक्रम के तहत ग्राम अदालत का आयोजन चल रहा है इसके तहत विशेष चकबंदी अदालत गाँवो में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में शाशन की मंशानुरूप गाँवो में चकबंदी सम्बंधी शिकायतों व विवादों का निपटारा करने के लिए ग्राम अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आज गुरुवार को तहत गांव अमउजासरपुर में ग्राम अदालत का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम पर डीडीसी आलोक कुमार सिंह, एसओसी अनिल पांडेय,सीओ विजय मौर्या,एसीओ संजय कुमार सिंह द्वारा गांव अदालत लगाई। इस दौरान जनशिकायतों में 21 केश आये जिसमे 09 केश का निस्तारण किया गया।ग्राम अदालत आयोजन के दौरान ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस पूरे मामले पर बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव में लगी ग्राम अदालत में लगभग 21 वादों को सुना गया और सुन कर 09 का निस्तारण किया गया।इस कार्यक्रम में चकबंदी प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ गांव की जनता मौजूद रही।

- Advertisement -

अमेठी -संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर खून से लथपथ मिला युवक का शव

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.