- Advertisement -

सुलतानपुर डीएम कृतिका ज्योत्स्ना ने दिया सख्त निर्देश, किसी भी लंबित प्रकरण को एक विभाग से दूसरे विभाग को प्रेषित कर बचने का प्रयास न करें।

0 191

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।*

*सभी सम्बन्धित अधिकारी लंबित प्रकरणों/शिकायतों का एकीकृत प्रयास कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें-जिलाधिकारी।*

      सुलतानपुर 06 अक्टूबर/जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में मा0 मुख्य सचिव द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में उठाये गये महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सभी राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गयी।
      उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं यथा- राजस्व संहिता के अन्तर्गत लंबित निर्विवादित पैमाइश आवेदनों के सम्बन्ध में समीक्षा, उत्तराधिकार/वरासत के मामले में निर्धारित अवधि के बाद भी लंबित वादों पर तहसीलदारों की प्रगति समीक्षा, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा-80 के अन्तर्गत लंबित मामलों पर उपजिलाधिकारियों द्वारा किये गये कार्य की प्रगति समीक्षा, औद्योगीकरण एवं अन्य विधिमान परियोजनाओं हेतु 12.5 एकड़ से अधिक भूमि क्रय की अनुमति हेतु विभिन्न स्तर पर लंबित मामलों की प्रगति समीक्षा, आपसी बटवारें के लंबित मामलों की समीक्षा, आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत लंबित मामलों एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा, स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी-सर्वे एवं प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति तथा टाॅप बाॅटम जनपदों की समीक्षा, राजस्व विभाग के विभिन्न आवासीय/अनावासीय निर्माण कार्य की समीक्षा, सभी जनपद स्तरीय/तहसील स्तरीय अधिकारियों के सम्बन्ध में मुख्यालय/तहसील पर ही रात्रि कालीन विश्राम करने के सम्बन्ध में समीक्षा, ई-डिस्ट्रक्ट, चकबन्दी, विभिन्न राहत कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।    
जिलाधिकारी महोदया ने राजस्व से सम्बन्धित मामलों के सन्दर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी किसी भी लंबित प्रकरण का निस्तारण संयुक्त रूप से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए एकीकृत प्रयास से वास्तविक/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे। उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी लंबित प्रकरण को एक विभाग से दूसरे विभाग को प्रेषित कर बचने का प्रयास न करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकतायें आपके कार्य प्रणाली में अवश्य दिखनी चाहिये। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत लंबित मामलों एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी समस्या का निस्तारण सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी  आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण में सतही आख्या लगाकर निस्तारण से बचने का प्रयास नहीं किया जाय। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 पर आने वाली शिकायतों की जिला स्तरीय माॅनिटरिंग हेतु अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने न्यायालय में समय से प्रतिदिन बैठेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी/तहसील स्तरीय अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय/तहसील मुख्यालय पर रात्रि विश्राम करेंगे।
       इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त ईओ, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।    
————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-घनश्याम तिवारी हत्याकांड पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक। देवरिया की तर्ज पर सुल्तानपुर में भी होगी कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.