- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 132

प्रेस-नोट 280
दिनांक- 08.10.2023
जनपद सुलातनपुर

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 381/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 का अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी हुए माल लोहे के सरिया व लोहे के आयताकार वायसर वजन कुल 62 कि0ग्रा0 के साथ 1-पंकज शुक्ला पुत्र श्रीमाता बदल शुक्ला निवासी सेवक राम पुरवा मजरे गिधरैया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर 2- दिनेश कुमार पुत्र छेदी धुरिया निवासी गोपालपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर 3- कल्लू सिंह उर्फ अर्जुन पुत्र जगनारायन सिंह निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
बरामदगी – लोहे के सरिया व लोहे के आयताकार वायसर वजन कुल 62 कि0ग्रा0
गिरफ्तारी टीम – 1- प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर
2- उ0नि0 फैय्याज अली
3- उ0नि0 अब्दुल कादिर खान
4-कां0 विजय यादव
5-कां0 विशाल राजभर
[ प्रेस-नोट 281
दिनांक- 08.10.2023
जनपद सुलातनपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटर/जिलाबदर/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

- Advertisement -

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अतुल अग्रहरि पुत्र प्रेम सागर अग्रहरि निवासी ग्राम सडाव पो0 मुडवा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 256/2023 धारा 420 भा0द0वि0, 138 विद्युत अधिनियम 2003, 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण-

  1. उ0नि0 सूर्यपाल सिंह थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    2.श्री आनन्द कुमार पुत्र श्री सुशील कुमार (अवर अभियन्ता विद्युत उपकेन्द्र कूरेभार सुलतानपुर)
  2. श्री देवेन्द्र सिंह अवर अभियन्ता (मीटर) जयसिंहपुर सुलतानपुर
  3. श्री दुर्गेश सिंह (मीटर सुपर वाइजर कूरेभार) उपखण्ड कूरेभार सुलतानपुर
    बरामदगी – 19 अदद विद्युत मीटर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला से 07, थाना अखण्डनगर से 04, थाना बल्दीराय से 04, कुल 15 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

सुलतानपुर-डीएम कृतिका जोत्सना के निर्देश पर मुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.