- Advertisement -

सुलतानपुर-भू-माफिया पर अपहरण कर बैनामा कराने का जताया अंदेशा,देवरान व जेठान रजिस्ट्रार दफ्तर पर कर रहे हैं रखवाली।

0 105

तहसील पहुँची देवरान जेठान, ससुर की गुमशुदगी पर रजिस्ट्रार दफ्तर पर रखवाली कर रहे परिजन

भू-माफिया पर अपहरण कर बैनामा कराने का जताया अंदेशा
/सुल्तानपुर)धम्मौर के कचनावा गांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बहुवो ने आरोप लगाया है कि उनके बुजुर्ग ससुर की संपत्ति के लालच में भूमाफियाओं ने अपहरण कर लिया है ! परिजनों को अंदेशा है कि तहसील सदर में उनके नाम जो भूमि है छल से उसका बैनामा कराया जा सकता है ।घर की महिलाएं गुहार कर रही हैं ।इस सनसनीखेज घटना पर परेशान परिजन सदर तहसील पहुंच गए हैं ।वहां वह बैनामा और दस्तावेज लेखको से अपहरण किए गए बुजुर्ग की तलाश कर रहे हैं ।परिजनों को अंदेशा है कि कहीं ऐसा तो नहीं की बैनामें के दस्तावेज तैयार कर चुके हो और सेटिंग गेटिंग कर उनकी संपत्ति को हथिया लिया जाए। फिलहाल अंदर खाने की खबर यह है कि बुजुर्ग की कथित अपहरण की सूचना पर जिले से लेकर संबंधित थाने की पुलिस सक्रिय हो चुकी है ।बताया जाता है कि परिवार के छोटे बेटे का भी भू माफ़ियाओं से गठबंधन है।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-कुर्की की कार्रवाई के डरा डॉ का हत्यारा किया सरेंडर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.