- Advertisement -

सुलतानपुर-राष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन कर जिले का नन्हे मुन्ने विजेताओं ने बढ़ाया मान।डीएम, एसपी, सीडीओ ने की हौसला अफजाई।

0 80

ताइक्वांडो के नन्हे मुन्ने विजेताओं का डीएम, एसपी, सीडीओ ने बढ़ाया हौसला

सुल्तानपुर : नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लगभग 2000 बच्चों ने लिया था। अकेडमी के 15 बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमे 10 बच्चों ने ट्राफी अपने नाम कर के जिले का नाम रौशन किया है। ताइक्वांडो के राष्ट्रीय खेल में (1) प्रियांशु तिवारी ने गोल्ड (2)अनुकल्प सिंह यादव ने गोल्ड (3) आदित्य सोनकर ने गोल्ड (4)शगुन सोनकर ने गोल्ड (5)मेधा ने सिल्वर ( 6) वन्या श्रीवास्तव ने सिल्वर (7) राज नंदिनी सोनकर ने सिल्वर (8)आरव राज श्रीवास्तव ने सिल्वर (9) साक्षी ने ब्राउन (10) निधि यादव बुधवार को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना, एसपी सोमेन वर्मा और सीडीओ अंकुर कौशिक ने हौसला अफजाई की और सभी मेधावी बच्चों के साथ फोटो खिंचाई। ब्राउन सहित सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया।

- Advertisement -

- Advertisement -

अमेठी- एनएच 56 मुआवजा वितरण घोटाले को लेकर शासन हुआ सख्त,दो तत्कालीन SDM के समेत अन्य अज्ञात पर हुआ मुकदमा दर्ज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.