- Advertisement -

सुलतानपुर-वक्फ जमीन पर किया जा रहा है अतिक्रमण, मजार के मुताव्ल्लि ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।

0 165

सुल्तानपुर में मजार के मुताव्ल्लि ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्ज मजार की जमीन पर बनाया जा रहा प्राइवेट बस स्टैंड और लगाई जा रही मछली मंडी

- Advertisement -

जमीनों पर हो रहा अतिक्रमण

- Advertisement -

सुल्तानपुर- जिले में सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्ज मजार की जमीन पर प्राइवेट बस स्टैंड व मछली मंडी लगाने का मामला सामने आया है। यही नहीं मुताव्ल्लि का कहना है कि वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण भी किया गया है। उन्होंने सीएम से पूरे मामले की शिकायत करके न्याय की गुहार लगाया है।दरअस्ल ये पूरा मामला कोतवाली नगर अंतर्गत पांचोपीरन दरगाह की जमीन से जुड़ा है। दरगाह के मुताव्ल्लि अकबर अली ने बताया कि दरगाह पांचोपीर वक्फ नंबर 851 सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ में दर्ज है। दरगाह पर कुछ अराजकतत्व मछली मंडी लगाना चाहते हैं। इससे पहले 2011 में वहां पर बाधमंडी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। उस समय सांसद वरुण गांधी थे। हम लोगों की मीटिंग हुई कि बाधमंडी को कही पर शिफ्ट किया जाए। उस समय हमारे प्रधान थे बड़काऊ उन्होंने बेचूखा के पुरवा के सामने बाधमंडी एलाट कर दिया। निषाद समुदाय को वह बाधमंडी दे दी गई। अब क्या है कि कुछ अराजकतत्व चाह रहें हैं कि वहां मछली मंडी लगा दिया जाएं। हमारे यहां दरगाह पर सावन में मेला लगता है। उर्स मनाया जाता है। मकर संक्रांति मनाया जाता है। जिसमें बाहर के लोग आते हैं। डेढ़ से दो लाख की भीड़ होती है। मेला लगाने के लिए, पार्किंग के लिए और सब चीजों के लिए वक्फ बोर्ड की तरफ से स्थान चिन्हित किया गया है। हमारा हाईकोर्ट में भी केस चल रहा है। वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। हमको पता चला तो हम सीआरओ को इस बात से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक उस जगह पर कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा। जब तक जांच चलेगी कोई भी पार्टी उस पर अतिक्रमण नहीं करेगी। दरगाह पर जात-बिरादरी के लोग आते हैं। यह किसी एक का नहीं है। मुख्यमंत्री का यह आदेश है कि यदि वक्फ की संपत्ति पर कोई अतिक्रमण कर रहा है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। मैं यह अपील करना चाहता हूं कि हमको न्याय मिले।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने शराब घोटाले में किया गिरफ्तार,ED को घर में मिले कई आपत्तिजनक सबूत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.