- Advertisement -

झिझक तोड़े, करे अपने हक की बात, सुलतानपुर है महिलाओं के साथ‘‘

0 72

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘मिशन शक्ति फेज-4.0‘‘ के अन्तर्गत मेगा इवेन्ट हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

‘‘झिझक तोड़े, करे अपने हक की बात, सुलतानपुर है महिलाओं के साथ‘‘

- Advertisement -

- Advertisement -

        सुलतानपुर 25 अक्टूबर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की उपस्थिति में जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु *‘‘मिशन शक्ति फेज-4.0‘‘* के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार में *‘‘मेगा इवेन्ट हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘* कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्राओं/महिलाओं द्वारा यौन हिंसा लैंगिक असमानता घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में सरंक्षण, सुरक्षातंत्र, सुझावों एवं सहायता के लिये परस्परिक संवाद किया गया। छात्राओं/महिलाओं ने ज्वलत मुद्दा पर जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से प्रश्न किये। पूर्वा सिंह कक्षा-11 रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कि छात्रा द्वारा पूछा गया किया जेई की तैयारी कैसे करें? जिलाधिकारी महोदया द्वारा बताया गया कि विषय से सम्बन्धित पढ़ाई के साथ ही न्यूज पेपर व अन्य प्रतियोगी पुस्तकों से ज्ञान प्राप्त कर पढ़ाई करें। आकांक्षा बरनवाल कक्षा-11 की छात्रा द्वारा पूछा गया कि हर क्षेत्र में कम्पटीशन बहुत है, जिससे बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। कृपया मार्गदर्शन करें? 
      पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शिक्षा के क्षेत्र में कम्पटीशन था और भविष्य में भी रहेगा, परन्तु उससे परेशान होने की जरूरत नहीं, डिप्रेशन में आने के बाद अधिकतर बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं, जो कि बच्चों को पढ़ाई जारी रखना चाहिये। सोनम यादव कक्षा-12 की छात्रा द्वारा पूछा गया कि इण्टर के बाद कैरियर कैसे बनायें। गॉव में कैसे रहकर पढ़ाई कैसे करें। या फिर पी0सी0एस0जे0 के लिये बाहर जाना पढेगा। 
         जिलाधिकारी  द्वारा बताया गया कि कोचिंग के लिये घर से बाहर रहकर पढ़ाई कराना ये माता-पिता की स्थिति पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा भी कोचिंग या ट्यूशन नहीं लिया गया है, घर से ही रहकर पढ़ाई की है। हिंसा से पीड़ित महिला द्वारा घरेलू हिंसा से सम्बन्धित प्रश्न पूछा गया, जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर प्रकरण को परिवार परामर्श केन्द्र में स्थानान्तरिक किया गया साथ ही साथ किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सम्पर्क करने हेतु कहा गया। इसी प्रकार अन्य छात्राओं एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं द्वारा अपने समस्याओं हेतु संवाद किया गया। 
         जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिये समस्या के बारे में माता-पिता से साझा किया जाना चाहिये। महिलाओं को मॉ दुर्गा की तरह सशक्त होना चाहिये, समस्या से परेशान नहीं होना चाहिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  छात्राओं से यह बताया गया कि आई0ए0एस0 व आई0पी0एस0 ही कैरियर का क्षेत्र नहीं, बल्कि वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉ0 व अन्य क्षेत्रों के भी कैरियर बनाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश लखनऊ की महिला वैज्ञानिक द्वारा चंद्रयान-3 में अपना अहम योगदान दिया। विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी पूर्वक किया जाय। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया। उन्होंने उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। 

इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, सेंटर मैनेजर श्रीमती सीता सिंह, संरक्षण अधिकारी श्रीमती रूपाली सिंह सहित रामराजी बालिका इण्टर कालेज की शिक्षिकाएं, छात्राएं व हिंसा से पीड़ित महिलाएं आदि उपस्थित रहीं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर पुलिस द्वारा मेला में चोरी करनें वाली महिला गैंग को गया पकडा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.