सुलतानपुर-KNIT द्वारा अन्तराष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक कचरा प्रबंधन पर एक डिबेट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
आज दि. 14/10/23 को कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स इन्जीनियर विभाग द्वारा अन्तराष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस (इलेक्ट्रानिक कचरा प्रबंधन ) के अवसर पर एक डिबेट कार्यक्रम
आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं की 12 टीमों ने ई-वेस्ट के दुश्प्रभावों, इनको रिसाइकल करना, ई-वेस्ट का कलेक्शन विकसित एवं विकासशील देशों में ई-वेस्ट पर अपनायी जा रही नीतियों एवं इलेक्ट्रानिक उपकरणों के रख रखाव आदि पर व्यापक चर्चा की गयी।
पुराने स्मार्ट फोन, लैपटाप, टीवी आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों को कैसे सुरक्षित एवं वैज्ञानिक तरीकों से री यूज, आवश्यक रीसाङ्कल एवं री माडल किया, जाना है। इसके लिये ईको टेक वैरियर, टीम
इसपेट्स, टोम वैचसलिस्ट, इवेनट्रिक्स, टीम जीरो वेस्ट, इको इलेक्ट्रिक इवैयाय, 8 बिट कोडस्स, टीम श्रेष्टा, इनसिगनिक्रिकैन्ट डेम्नोग्रीस, छ – इको टेक एवं स्केटर्स टीमों ने अपने अपने ढंग से घरेलू एवं औद्योगिक इस्तेमाल के इलेक्ट्रानिक उपकरणों को प्रदूषण रहित तरीकों से विघटित करने के चैलेन्जेस पर प्रकाश डाला गया। सर्वसम्मति से विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रो. आरके सिंह, प्रो. एस.पी. गंगवार, प्रो. विनय कुमार, प्रो. श्वेता सिंह, प्रो. गौरव वर्मा उपस्थित रहे। अंत में विभागाध्ययक्ष प्रो. हर्ष विक्रम सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. हर्ष विक्रम सिंह ने मैटेरियल इनोवेशन, माड्यूलर डिजाइन एवं इलेक्ट्रानिक 3-D प्रिंटिंग एवम ग्लोबल रिसाइकिलेटी यह प्रकाश डाला। निदेशक प्रो. आर. के उपाध्याय ने सभी को बधाई दी।