- Advertisement -

सुलतानपुर-तीन दिवसीय इक्कीसवें क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेले का भव्य समापन

0 57

मेहनत और ईमानदारी व्यक्ति को जीवन में सफल बनाती है: न्यायमूर्ति शेखर यादव

विज्ञान व वैदिक गणित में काशी तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गोरक्ष नगरीय को मिला चैम्पियनशिप

- Advertisement -

तीन दिवसीय इक्कीसवें क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेले का भव्य समापन

- Advertisement -

सुलतानपुर- विद्या भारती पूर्वी उत्तर-प्रदेश क्षेत्र की ओर से आयोजित इक्कीसवें ज्ञान-विज्ञान मेले में क्षेत्र स्तरीय विज्ञान व वैदिक गणित में काशी नगरीय तथा सांस्कृतिक महोत्सव की प्रतियोगिता में गोरक्ष नगरीय को चैम्पियनशिप मिली है। यह सभी टीमें अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होगी।
नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर में चल रहे तीन दिवसीय क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेले का आज भव्य समापन हुआ।जिसमें प्रमुख विजेता टीमों को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर यादव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय प्रयागराज न्यायमूर्ति शेखर यादव ने यहॉं मेधावियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी व्यक्ति को जीवन में सफल बनाती है। शिक्षा धन से नहीं मिलती है। जिसे लोग आज खरीद रहे हैं। धन,लालच,प्रलोभन से मिलने वाली शिक्षा में संस्कार नहीं होता है। शिक्षा में संस्कार नहीं है तो धन,नौकरी तो प्राप्त हो जायेगी परन्तु संस्कार नहीं मिल पायेगा। संस्कार हमें आपसी सम्बन्धों में सम्मान सिखाता है। संस्कार नहीं है तो वह अच्छा इंसान नहीं बन सकता। उन्होंने श्रीराम के आदर्श का उदाहरण देते हुए जाति व्यवस्था,छुआछूत और अभिमान से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि हम श्रीराम से बड़े तो नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय संस्कार युक्त शिक्षा दे रहे हैं जबकि अंग्रेजी स्कूल शिक्षा तो देते हैं पर संस्कार नहीं दे पा रहे हैं।जिसका प्रभाव आज समाज में दिखता है।बच्चे अपराधी बन रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि गंगा को हम माता का दर्जा देते हैं इसलिए इसे राष्ट्रीय नदी घोषित करना चाहिए। इससे पहले सांसद मेनका गांधी ने विजेता टीम को पुरस्कृत कर उन्हें निरन्तर प्रगति का आशीर्वाद दिया और कहा कि पीछे रहने वाले निराश न हो और मेहनत करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलना चाहिए। यह दो परिवारों का प्रतिनिधित्व करती हैं। इन्हें अच्छे संस्कार मिले तो दो परिवार अच्छे बनेंगे।कार्यक्रम में वृत्त निवेदन क्षेत्र संगठन मंत्री हेमचन्द्र जी ने प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य सुमन्त पाण्डेय ने कराया।अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष भोला नाथ अग्रवाल,प्रबन्धक डॉ. पवन सिंह,क्षेत्र संयोजक बांके बिहारी पाण्डेय,प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक व प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में रामराजी बालिका विद्या मन्दिर,सरस्वती विद्या मन्दिर सिरवारा मार्ग के छात्र-छात्राओं ने पारम्परिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन छात्रा अनुकृति पाण्डेय व छात्र अनादि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में शिव कुमार जी,अखिल भारती मंत्री, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, वरिष्ठ प्रचारक युद्धवीर जी,प्रान्त संगठन मंत्री राम मनोहर जी, संतोश जी,क्षेत्र प्रमुख वैदिक गणित,राजकुमार,संयोजक क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह,मंत्री एचडीराम आदि मौजूद रहे।

सुलतानपुर-सड़को की खराब गुणवत्ता पर सीएम योगी से मिल कर ब्लाक प्रमुख करेगे शिकायत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.