- Advertisement -

अयोध्या-तेलंगाना से आया युवक नहाने के दौरान सरयू में डूबा, जल पुलिस ने बचाई जान।

0 65

सरयू में स्नान के दौरान डूबा तेलंगाना का युवक, जल पुलिस की टीम ने बचाई जान
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या।
======== अयोध्या धाम में बुधवार दोपहर सरयू में स्नान कर रहे तेलंगाना के 35 साल के युवक को जल पुलिस ने बचा लिया। युवक श्रीकांत रेड्डी पुत्र राम रेड्डी निवासी यादम्मा जिला रंगरेड्डी जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान कर रहे थे। इस दौरान जल के तेज बहाव से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। वह अपने चार दोस्तों के साथ घूमने आया था।
इस समय ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कॉन्स्टेबल नित्यानन्द यादव, कॉन्स्टेबल मुन्ना कुमार यादव, कॉन्स्टेबल लालमणि व स्थानीय नाविक विजय मांझी, प्रदीप मांझी की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे पानी में छलांग लगा दी। इस टीम ने रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
टीम के इस कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया। अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है।

- Advertisement -

सुलतानपुर-पत्नी के घर छोड़ते ही प्रेमिका ने प्रेमी के घर जमाया अड्डा, प्रेमी को खिलाया जहर,पुलिस ने हत्या की सुलझाई गुथ्थी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.