- Advertisement -

सुलतानपुर- डाला छठ को लेकर प्रसाशनिक अमला पहुँचा सीताकुंड घाट, तैयारियों का लिया जायजा।

0 93

घाट पर पहुँचा प्रसाशनिक अमला, तैयारियों की परखी हकीकत।
(सुल्तानपुर)आगामी 19/20 नवंबर को शुरू होने वाले डाला छठ की तैयारी की आज मजबूती परखी गई ।सीताकुंड घाट पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,एडीएम(ए) पंकज सिंह, एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ,एसडीएम सदर सीपी पाठक ,क्षेत्राधिकार नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी ,नगर कोतवाल श्री राम पांडे समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।वही संगठन के भारत जी सोनी राजकुमार सोनी आदि लोगों ने घाट के किनारे बैरिकेटिंग की संख्या बढ़ाने की सुझाव दिया। वहीं पूजन के लिएबन रहे चौरा का रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। मौजूद लोगों ने कहा कि आवारा मवेशियों को पड़कर बाड़े में किया जाए। जिससे किसी भी श्रद्धालु को खतरा न महसूस हो। घाट पर सुबह से शाम तक कई चरण की सफाई हो जिस कारण सफाई कर्मियों की ड्यूटी बढ़ा दी जाए।

- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.