- Advertisement -

सुलतानपुर-दीपावली पर्व पर गांवो में पहुँची पुलिस, बच्चों को मिष्ठान, फल एवं आतिशबाजी व पटाखें वितरित कर दिया स्नेह।

0 71

प्रेस नोट- जनपद सुलतानपुर
दिनांक 12.11.2023

जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा दीपावली के त्यौहार की पूर्व संध्या पर अपनें अपनें थाना क्षेत्रांतर्गत गावों में बच्चों को मिष्ठान, फल एवं आतिशबाजी/पटाखें वितरित कर उन्हें स्नेह सहित दीपावली की शुभकामनाएं दी गई

- Advertisement -

दीपावली के त्यौहार की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 12.11.2023 को थाना अखण्डनगर थाना प्रभारी श्री रवि कुमार सिंह व थाना कुडवार प्रभारी निरीक्षक श्री गौरी शंकर पाल ने गाँवों में जाकर वहां के पर परिजनों को मिठाईयाँ दी रह रहे बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली के त्योहार को मनाया के लिये मिठाई आतिशबाजी/पटाखें वितरित की “हर घर पहुचे खुशियां ,सभी मनाए प्रकाश का पर्व” सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई
[ प्रेस-नोट 298
दिनांक- 12.11.2023
जनपद सुलातनपुर

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व / निकट परिवेक्षण में थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अवगत कराना है कि घटना राहुल नगर बाजार बी.के किराना स्टोर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री / ग्राम प्रधान प्रतिनिधि / साधन सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह पुत्र ब्रह्माबक्स सिहं नि0 कुन्दा भैरोपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर के ऊपर दिनांक 23.10.2023 को शाम 07.55 बजे हुए जानलेवा हमले के परिपेक्ष में थाना अखण्डनगर में मु0अ0सं0 274/2023 धारा 307/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ । मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश मे आये वाछिंत अभियुक्त सारिम उर्फ कैफी पुत्र खुर्शीद खान नि0 ग्राम पलिया अढाई थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को आज दिनांक 12.11.2023 को थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से समय 11.30 बजे बजे मुखबिर की सूचना पर कलान चौराहे के पास से गिरफ्तार कर एक अदद तमंचा देशी .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल आपाचे नं0 UP62AZ4614 बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है।
नाम पता हिरासत में लिये गये अभियुक्तगण :-

  1. सारिम उर्फ कैफी पुत्र खुर्शीद खान उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम पलिया अढाई थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
    बरामदगी:-
  2. एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  3. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल अपाचे नं0 UP62AZ4614
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :-
    1.उ0नि0 मो0 तनवीर खां थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
    2.का0 रोहित कुमार

सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के आदेश पर टीम द्वारा अनाधिकृत रूप से संचालित संचालित ई-रिक्शा एवं डग्गामार वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही,हड़कंप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.