- Advertisement -
सुलतानपुर-न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने गोसाईगंज पुलिस को किया तलब
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने गोसाईगंज पुलिस को किया तलब
(सुल्तानपुर) थाना गोसाईगंज जिला-सुलतानपु राजकीय बालगृह शिशु लखनऊ में संरक्षण दिलाने के उप्रान्त रिसिविंग का ब्यौरा नही देने पर कलेक्ट्रेट स्थित बाल कल्याण समिति ने गोसाईंगंज पुलिस को संदर्भित पत्र जारी किया है।मालूम हो कि बीते 28 अक्टूबर को महिला कांस्टेबल को एक लावारिस नवजात शिशु (बालिका) लखनऊ में संरक्षित करने हेतु भेजा गया।लेकिन गोसाईंगंज पुलिस ने आज तक संरक्षित करने की सूचना न्यायपीठ बाल कल्याण समिति सुलतानपुर को नही दिया ।बाल कल्याण समिति ने इसे लापरवाही का घोतक बताया है। समिति ने आज पत्र जारी कर कहा है कि आपको निर्देशित किया जाता है कि तत्काल सम्बन्धित नवजात शिशु (बालिका एवं उसके माता पिता की खोज की जांच करके अवगत कराकर सूचित करें।
- Advertisement -
- Advertisement -
सुलतानपुर जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम का किया गया वाह्य निरीक्षण।