सुलतानपुर-“प्रधानमंत्री उज्ज्वला‘‘ लाभार्थियों को जिला पूर्ति अधिकारी ने बांटे मुफ्त निःशुल्क गैस रिफिल।
पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला‘‘ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक किया गया वितरित।
सुलतानपुर 10 नवम्बर/मा0 जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला‘‘ योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, जिलाध्यक्ष अपना दल अविनाश पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल तथा जिलाधिकारी महोदया कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों, डीएम व सीडीओ द्वारा लाभार्थियों को गैस सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरण किया गया। जिलाधिकारी महोदया के मार्गदर्शन व जिला पूर्ति अधिकारी के कुशल नेतृत्व में ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला‘‘ लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल वितरण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से प्रसारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। मा0 विधायक सदर ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना से आम जनमानस को काफी सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने इस कार्य हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। मा0 विधायक लम्भुआ ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाया जा रहा है, जो एक सराहनीय कार्य है। इससे आम जनमानस को लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मीडिया तथा ऑयल कम्पनियों के अधिकारी, समस्त एल0पी0जी0 वितरक, जिला पूर्ति कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण तथा 150 उज्ज्वला योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुलतानपुर-अब आगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों को मिलेगा गर्म पका-पकाया भोजन,सीडीओ ने ली बैठक।