- Advertisement -

घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ने निषाद बस्ती के बच्चों के साथ मनाई दीवाली।

0 56

घर सुल्तानपुर फाउंडेशन की दीवाली निषाद बस्ती

आज टीम ने निषाद बस्ती के बच्चों के साथ दीवाली मनाई जिसमे उनको मिठाई पटाखे व अन्य उपहार दिए गए , एवम बच्चों को पढ़ाई करने और लड़कियों को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया ।

- Advertisement -

- Advertisement -

देखा गया कि बच्चियां गुड़िया के साथ साथ अभी जहाज कम्प्यूटर व अन्य खिलौनों की तरफ भी आकर्षित हुई यही बदलाव समाज मे लाना है कि बच्चियां गुड़ियां गुड्डे और चूल्हा चौका तक ना सीमित रहे , अपितु आगे की भी सोंचे , एवम लड़को के अंदर भी मानवीय गुण आएं वो भी अन्य खिलौनों के साथ साथ चूल्हा चौका गुड़िया गुड्डे से खेले इससे पारस्परिक सामंजस्य की भावना प्रबल होगी

निषाद बस्ती के कार्यक्रम में शिव प्रसाद वर्मा , नितिन मिश्रा , अनुराग गुप्ता , हिमांशू श्रीवास्तव , सुयश चित्रांशी , हर्ष खत्री , विकास गुप्ता अंकुर गुप्ता, अभिषेक , अंकुर द्विवेदी अनूप गुप्ता मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.