- Advertisement -

सुलतानपुर जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम का किया गया वाह्य निरीक्षण।

0 99

जिलाधिकारी द्वारा अंकारीपुर, दूबेपुर स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयर हाउस (स्ट्रांग रूम) का किया गया वाह्य निरीक्षण।

        सुलतानपुर 23 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सुलतानपुर - रायबरेली रोड पर स्थित अंकारीपुर, दूबेपुर में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का वाह्य निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैलेट यूनिट, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, रिजेक्टेड यूनिट कक्ष, वीवी पैट कक्ष का अवलोकन किया गया। 
        उक्त वेयर हाउस में विधान सभा क्षेत्र-सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर निर्वाचन क्षेत्र की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीने लॉक के अन्दर संरक्षित हैं। जिलाधिकारी द्वारा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट वेयर हाउस/स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि वेयर हाउस की सभी खिड़कियॉ व दरवाजे बन्द होने चाहिये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-करौंदीकला ब्लाक प्रमुख के खिलाफ सदस्यों ने किया अविश्वास,बीडीओ को दिया सामुहिक इस्तीफा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.