- Advertisement -

सुलतानपुर-पत्नी के घर छोड़ते ही प्रेमिका ने प्रेमी के घर जमाया अड्डा, प्रेमी को खिलाया जहर,पुलिस ने हत्या की सुलझाई गुथ्थी।

0 241

प्रेमिका ने प्रेम जाल में फंसा संपत्ति हथियाकर खिलाया जहर, पुलिस ने किया राजफाश

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर के थाना कोतवाली देहात को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति शेषमणी वर्मा की मृत्यु हो गयी है। तहरीर के आधार पर अभियोग 20 जनवरी 2023 को पंजीकृत कर पुलिस द्वारा पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा विसरा प्रिजर्व कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया । विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिपोर्ट में पाया गया कि शेषमणी वर्मा को एल्यूमीनियम फास्फाइड विष खिला के कारण मृत्यु हो गयी है।
पुलिस द्वारा जाँच के क्रम तथा साक्ष्य संकलन में एक नयी कहानी स्पष्ट हुयी – शेषमणी वर्मा की शादी 19 जनवरी 2008 श्रीमती दुर्गा वर्मा से हुयी थी। कुछ समय बाद एक बेटी को जन्म दिया । कुछ समय बाद शेषमणी वर्मा के सम्पर्क में भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज आ गयी दोनों के मध्य दोस्ती हुई समय के साथ – साथ यह बात पत्नी दुर्गा वर्मा को नहीं भायी जिससे वह शेषमणी वर्मा से झगडा कर के मायके चली गयी । भावना की नजर शेषमणी वर्मा की जायदाद पर थी। भावना शेषमणी वर्मा के साथ रहने लगी थी। पत्नी दुर्गा वर्मा के जाने के बाद शेषमणी वर्मा की जायदाद अपने नाम करा ली । भावना राय मेडिकल चलाती है जिसको दवा के बारे में जानकारी थी। शेषमणी वर्मा द्वारा कुछ जमीन बेची गयी थी जिसका पैसा घर पर था। एक दिन खानें में जहर देकर शेषमणी वर्मा को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस द्वारा जाँच में सभी पहलुओं को देखते हुये पूछताछ की गयी तब सभी बातें कुबूल की गयी भावना राय द्वारा। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण की। कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि पुलिस की तरफ से भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।*

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर- विधायक अग्निकांड पीड़ितों से की मुलाकात, भवानीपुर व मुडुवा को 21, 11 हजार सहायता देने की हैं घोषणा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.