सुलतानपुर-मिल रही है जानकारी, अब हर गाँवो में लगेगी कचरा निस्तारण इकाई।
560 ग्राम पंचायतों में स्थापित होगी कचरा निस्तारण इकाई
सुल्तानपुर- जिले की 560 ग्राम पंचायतों में कचरा निस्तारण इकाई की स्थापना होगी। कचरा निस्तारण इकाई की स्थापना कराकर गांवों को स्वच्छ बनाया जाएगा। शासन ने निर्माण के लिए धनराशि जारी कर दी है। धनराशि मिलने के बाद विभाग ने ग्राम पंचायतों को कार्य पूरा कराने का निर्देश दे दिया है।ग्राम पंचायतों को सूखा व गीला कचरा से मुक्त करके स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता मिशन के तहत करीब दो साल पहले से काम शुरू कराया गया है।
सुलतानपुर-जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।