सुलतानपुर- वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने भारी मात्रा में अवैध लकडियां के साथ की कार्यवाही,
उड़नदस्ता कार्यवाही में कई वन मफियाओं पर गाज,भारी जुर्माना भरने पर छूटी जांन
डीएफओ आरके त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर कादीपुर रेंज में उड़नदस्दा ने की बडी कार्यवाई
कादीपुर/सुलतानपुर डीएफओ आरके त्रपाठी के निर्देश पर वन विभाग उड़नदस्ता टीम ने कादीपुर रेंज के कई वन माफियाओं पर ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए धर दबोचा।मौके पर उड़नदस्ता टीम ने भारी मात्रा में अवैध लकडियां व वन माफियाओं को गिरफ्त में लेते हुए वन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना करते हुए पकडी गई लकडी व ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त कर ली।सूत्रों की माने तो कादीपुर रेंज में लगातार अवैध कटान की शिकायत मिल रही थी,जिसका संज्ञान डीएफओ आरके त्रिपाठी ने गंभीरता से लेते हुए उड़नदस्ता टीम को कार्यवाई के लिए निर्देशित किया,सोमवार को प्रातः ही टीम कादीपुर रेंज पहुंचकर टोह लेती रही,सूचना सही मिलने पर टीम ने ताबड़तोड़ छापे की कार्वाही करते हुए कईयों को धर दबोचा,वन माफियाओं ने तमाम जुगाड़ लगाए,परंतु एक भी काम ना आने के बाद आखिर में विभाग के शरणागत हो गए।वन विभाग ने भारी जुर्माना वसूलने के बाद चेतावनी देते हुए पकडे गए वन माफियाओं को छोड़ तो दिया,परंतु भविष्य में दोबारा संलिप्ता पाए जाने पर बडी कार्यवाही करने की बात कही।देखना होगा सोमवार को हुई कार्यवाही का असर कितना होता है।बहरहाल ऐसी कार्यवाही सभी रेंज में होती रहें तो हरियाली उजाड़ने वाले वन माफियाओं के तेवर कम जरूर होगें।
सुलतानपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।