- Advertisement -

सुलतानपुर- विधायक अग्निकांड पीड़ितों से की मुलाकात, भवानीपुर व मुडुवा को 21, 11 हजार सहायता देने की हैं घोषणा।

0 126

अग्निकांड पीड़ितों से मिले विधायक, भवानीपुर को 21 हजार और मुडुवा को 11 हजार सहायता देने की घोषणा1

सुल्तानपुर : इसौली विधायक ताहिर खां धनपतगंज ब्लांक के चंदौर स्थित भवानीपुर और कुड़वार ब्लांक के मुडुवा गांव बुधवार की देर शाम पहुंचे। जहां पर दोनों गांव के अग्निकांड पीड़ितों से अलग-अलग मुलाकात की। भवानीपुर में तीन घर चले थे, जिसके पीड़ितों से मुलाकात करने के दौरान एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह से वार्ता कर जल्द सरकारी सहायता धनराशि दिलाने का आहृवाहन किया। विधायक ने अपनी तरफ से ₹21000 नगद सहायता धनराशि देने की घोषणा की। इसके बाद कुड़वार ब्लाक के मुडुवा गांव पहुंचे। जहां पर अग्निकांड पीड़ित ग्रामीणों को ₹21000 धनराशि की घोषणा करने के साथ अधीक्षण अभियंता बिजली राकेश प्रसाद और एसडीएम सदर सीपी पाठक से बात की और हर संभ
व मदद करने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

- Advertisement -

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का जल्द ही भक्तगण करेगे दर्शन, मंदिर की सुरक्षा को लेकर जल्द ही कमांडो की हो रही हैं तैनाती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.