- Advertisement -

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी दौरे के पहले ही दिन दिखी आक्रमक अवस्था में।

0 169

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी दौरे के पहले ही दिन आक्रमक अवस्था में दिखी, हनुमानगंज क्रासिंग के पहले मुर्गों को पिजड़ा में कैद देखकर और खुले में कसाई द्वारा मुर्गा काटते देख भड़की, बोली-पशु-पक्षियों को पिजड़े में रखना और बिना लाइसेंस जानवर काटना है गैर कानूनी काम, कोतवाली देहात पुलिस को कार्रवाई के लिए किया निर्देशित, अमहट चौराहे के पहले पैर से चोटिल गाय को देखकर रूकवाया काफिला, प्रतिनिधि रणजीत कुमार को तत्काल पशु चिकित्सालय भेजकर इलाज कराने के लिए किया निर्देशित, असरोगा टोल प्लाजा पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-नगर पंचायत में मानक के विपरीत हो रहे बारात घर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.