- Advertisement -

सुलतानपुर-ट्रेन से दिल्ली जा रहे दो नाबालिक को जीआरपी ने सकुशल किया बरामद।

0 152

ऑपरेशन मुस्कान : बिहार के भोजपुर स्थित घर से नाराज़ होकर ट्रेन से दिल्ली जा रहे 02 नाबालिक को जीआरपी ने सकुशल किया बरामद

सुल्तानपुर : ऑपरेशन मुस्कान के तहत
प्राप्त सूचना की ट्रेन 12331 हिमगिरि एक्स0 मे 02 लङके दिल्ली जा रहे है। इस सूचना को प्लेटफार्म डियूटी मे लगे हे0का0 रमाकान्त यादव व का0 संदीप त्रिपाठी द्वारा के द्वारा अटेन्ड किया दिल्ली जा रहे लङके सर्वेश (बदल नाम) उम्र करीव 13 वर्ष निवासी थाना टाउन जिला भोजपुर,बिहार व शिवम (बदला नाम) उम्र करीब 14 वर्ष निवासी थाना टाऊन जनपद भोजपुर, बिहार को समझा बूझकर विश्वास में लेकर सकुशल ट्रेन से उतारकर परिजनो को जरिये दूरभाष सूचना दिया। जीआरपी थाना अध्यक्ष अरविंद पांडे ने बताया कि दोनों बच्चों को उनकी सहमति से सही हालत मे सुपुर्दगी मे दिया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-भाजपा के दोहरे चरित्र को कांग्रेसियों ने किया उजागर,सौंपा ज्ञापन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.