- Advertisement -

सुलतानपुर-डायल 112 में ऑफिस ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड की तालाब में डूबने से हुई मौत।

0 133

ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की तालाब में डूबने से मौत

- Advertisement -

                                          सुल्तानपुर।बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीहीनिदूरा निवासी रामफेर गौतम 34 पुत्र जगराम सुल्तानपुर डायल 112 में ऑफिस ड्यूटी करते हैं।रविवार सुबह 8 बजे घर से बाइक से ड्यूटी को निकले थे।बताया जा रहा कि गाँव के बाहर ही निकले थे कि सामने से मवेशी आ जाने से बाइक सहित किनारे स्थित तालाब में जा गिरे।तालाब में जलकुंभी अधिक होने से डूबकर मौत हो गई।सूचना पर बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुँची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है।

सुलतानपुर-दीपावली पर्व पर गांवो में पहुँची पुलिस, बच्चों को मिष्ठान, फल एवं आतिशबाजी व पटाखें वितरित कर दिया स्नेह।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.