- Advertisement -

सुलतानपुर। हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद हरकत में आई कोतवाली देहात पुलिस।

0 102

सुलतानपुर। हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद हरकत में आई कोतवाली देहात पुलिस,अब तक दुष्कर्म आरोपी सिद्धार्थ भीम के चाचा के परिवार एवं अन्य नातेदारों को परेशान करती रही पुलिस,लेकिन हाईकोर्ट से एसएचओ श्याम सुंदर को व्यक्तिगत रूप से तलब कर जवाब मांगने का आदेश जारी होने के बाद मामले में नामजद आरोपी सिद्धार्थ भीम पर 20 हजार का ईनाम किया घोषित

- Advertisement -

दुष्कर्म आरोपी सिद्धार्थ के चाचा एवं रिश्तेदार रिटायर्ड आर्मी सूबेदार सालिकराम के आरोप के मुताबिक मुल्जिम को कानूनी तरीके से पकड़ने अथवा उस पर कार्यवाही करने के बजाय निर्दोष लोगों को पुलिस के जरिये बेवजह किया जा रहा था परेशान,थाने में निरुध्द कर बनाया जा रहा था अनर्गल दबाव,जबकि आरोप के मुताबिक सिद्धार्थ भीम शिकायत करने वाले रिश्तदारों से नहीं रखता है कोई सम्पर्क, फिर भी पुलिस कर रही थी परेशान,जिसको लेकर पीड़ित रिश्तेदारों ने ली थी हाईकोर्ट की शरण,हाईकोर्ट ने इस मामले में एसएचओ से किया है जवाब-तलब,सुनवाई के लिए लगी है 19 दिसम्बर की तारीख,तलबी आदेश के बाद रिश्तदारों से दूरी बनाकर दुष्कर्म केस में नामजद आरोपी सिद्धार्थ पर पुलिस ने अपनाया कानूनी स्टेप

- Advertisement -

रिपोर्ट-अंकुश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.