- Advertisement -

सुलतानपुर-जहाँ भी बाल उत्पीड़न देखें उसकी शिकायत 1098 पर अवश्य करें-मजिस्ट्रेट सरिता यादव।

0 74

बाल उत्पीड़न देखें तो 1098 पर करें शिकायत :- मजिस्ट्रेट सरिता यादव

सुलतानपुर। बच्चों का उज्जवल भविष्य हम सब की जिम्मेदारी है इस लिए जहाँ भी बाल उत्पीड़न देखें उसकी शिकायत 1098 पर अवश्य करें। यह बातें जिला बाल कल्याण समिति की सदस्य /मजिस्ट्रेट सरिता यादव ने कही। वे मोतिगरपुर ब्लॉक में आयोजित बाल अधिकार गोष्ठी को सम्बोधित कर रही थीं।
डंडवा गांव के गरिमा शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता यादव ने कहा की सरकार जरूरतमंद बच्चों का जीवन सुधारने के लिए सुमंगला व बाल सेवा योजना चला रही है। उन्हें सुरक्षित रखने के लिए चाइल्ड लाइन, पॉकसो एक्ट किशोर अधिनियम लागू है. सबको दिशा निर्देश व सहायता प्रोबशन अधिकारी कार्यालय से मिलता है. इनके संरक्षण के लिये प्रत्येक बाल कल्याण न्याय पीठ निर्णय लेती है. फिर भी हम सबकी जिम्मेदारी है की सरकार के सीमित संसाधनों में सहयोग करें। चाइल्ड हेल्प लाइन के टॉल फ्री नम्बर पर फोन कर बाल उत्पीड़न की शिकायत अवश्य करें ताकि उनको संरक्षित किया जा सकें. इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। गोष्ठी में प्रबंधक कालिका प्रसाद यादव, प्राचार्य शिवप्रसाद यादव अरूण शर्मा,.संजय विश्वकर्मा, ओम प्रकाश मिश्र, मंजू देवी संजू शर्माअनुराधा वर्मा व खुशबू मिश्र आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

जल्द ही प्रदेश के चुनिंदा जेलों में सुलतानपुर जिला कारागार हो जाएगा शुमार, बन रहा है कैदी बंदी मिलन केंद्र,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.