- Advertisement -

सुलतानपुर-दो माह से वेतन ना मिलने पर परेशान परिचालक ने बसअड्डे पर किया आत्महत्या का प्रयास,

0 119

परिचालक ने किया आत्महत्या का प्रयास, रोडवेज कर्मियों ने किया बचाव!

(सुल्तानपुर) प्रिंस कौशल नामक परिचालक ने बस स्टेशन परिसर में फांसी लगाने का किया प्रयास !परिसर में मौजूद सहयोगी साथियों ने उसे किसी तरह बचाया ।आनन फानन में उच्चाधिकारी पहुंचे ।पता चला है कि बीते दो महीने से उसे वेतन नहीं मिला था । इस बीच बिना टिकट के मामले में उस पर कार्रवाई की तलवार भी लटक रही थी । उसने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच हो तो साफ हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी । उसने बताया कि हमारे परिवार के पालन के लिए संकट उत्पन्न हो गया है ।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-दूधमुंही बच्ची देखती रही डोरेमोन कार्टून, माँ का शव पहुँचा मोर्चरी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.