- Advertisement -
सुलतानपुर पुलिस द्वारा कई क्विंटल लहन व शराब बनाने का उपकरण बरामद, मौजूद भट्टियों को किया नष्ट।
वरासिन गांव में छापेमारी,20 कुंतल लहन बरामद
- Advertisement -
सुल्तानपुर।अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर बल्दीराय थाना पुलिस ने अभियान चलाया।बल्दीराय थानाध्यक्ष आर.बी सुमन पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के वरासिन गोमती नदी के किनारे छापामारी की।छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने मौके से 20 क्विंटल लहन व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया और मौजूद भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया।पुलिस टीम ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया।पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कराया हैं।छापेमारी में वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र, पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस की टीम शामिल रही।
- Advertisement -
With thanks. Loads of erudition!
More peace pieces like this would create the web better.