सुलतानपुर-मैरिज लॉन में शादी समारोह के दौरान हुई वारदात का 48 घंटे के भीतर देहात पुलिस ने किया खुलासा।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-भगवती मैरिज लॉन में शादी समारोह के दौरान हुई वारदात का 48 घंटे के भीतर कोतवाली देहात पुलिस ने किया खुलासा। 68 हजार की चोरी में से 41,500 रुपए और बाइक बरामद। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अहिमाने बाजार के निकट का मामला। शातिर चोर पंकज वर्मा पुत्र सोबरन निवासी बालमपुर थाना कोतवाली नगर और अरबाज पुत्र लियाकत निवासी प्रतापगंज थाना कोतवाली देहात को उचहरा के पास से किया गया गिरफ्तार। देहात कोतवाल श्याम सुंदर ने की गिरफ्तारी की पुष्टि।
प्रेस नोट संख्या- 333
दिनांक 09.12.2023
सराहनीय कार्य सुलतानपुर पुलिस
थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चोरी घटना का अनावरण कर 02 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा 01 मोटर साइकिल व चोरी के 68000 रु0 में से 41500/- रु0 की बरामदगी की गयी
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान एवं चोरी लूट व डकैती आदि के माल व मुल्जिमों की गिरफ्तारी/बरामदगी के आदेश के अनुक्रम मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के पर्यवेक्षण में तथा मेरे निर्देशन में थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.09.2023 को जौनपुर से माँ भगवती मैरिज लाँन पकड़ी में आयी बारात में हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों का प्रयोग कर सफल अनावरण करते हुए चोरी गया 41500/- रुपये एवँ अभियुक्तगण 1- अरवाज पुत्र लियाकत निवासी प्रतापगंज थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर से 26000 रपये 2- पंकज वर्मा पुत्र सोबरन वर्मा निवासी बालमपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर के पास से 15500 रुपये व घटना में प्रयोग मे लायी गयी एक अदद मोटर साईकिल को आज दिनांक 09.12.23 समय 10.15 बजे उचहरा पुल वहद ग्राम उचहरा थाना को0 देहात सुलतानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । तथा गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 479/2023 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को नियामानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय – उचहरा पुल के पास वहद ग्राम उचहरा थाना को0 देहात सुलतानपुर समय 10.15 बजे
बरामदगी का विवरण – 1. कुल 41500 रुपये 2. एक अदद मो0सा0 आनलाइन सीज शुदा ।
अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 479/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली देहात
2-मु0अ0सं0242/23 धारा 380/411/437 भादवि थाना कोतवाली देहात
गिरफ्तारी टीम –
1. प्र0नि0 श्याम सुन्दर
2. उ0नि0 फैय़्याज अली
- उ0नि0 अब्दुल कादिर खां
- हे0का0 वीरेन्द्र मिश्रा
- का0 विजय कुमार यादव
- का0 अक्षय य़ादव
- का0 धीरज कुमार
जल्द ही प्रदेश के चुनिंदा जेलों में सुलतानपुर जिला कारागार हो जाएगा शुमार, बन रहा है कैदी बंदी मिलन केंद्र,देखे रिपोर्ट।