सुल्तानपुर- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्वच्छ भारत की दिलाई गई शपथ
देश को विकसित राष्ट्र बनाने एवं स्वच्छ भारत की दिलाई गई शपथ
सुल्तानपुर- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बल्दीराय ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोरांव व मिझूठी में विशेष कैंप का आयोजन कर ग्रामवासियों को सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से जोड़ा गया। मुख्य अतिथि बल्दीराय ब्लाक शिवकुमार सिंह ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने तथा देश को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई।उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार से चहुमुंखी विकास हो रहा है। खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ अब तक वंचित रहे लोगों को उपलब्ध कराना है। एलईडी वैन के माध्यम से जन सामान्य को जागरुक करते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। जल जीवन मिशन की टीम ने स्वच्छ जल के महत्व से जुड़े नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।इस मौके पर प्रधान सुनीता यादव,एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह,प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार यादव,सचिव रोहित चंद्रा,शशिबाला,मोनू तिवारी व बहादुर तिवारी आदि मौजूद रहे।
सुलतानपुर-पत्रकार चंद्रकांत पाण्डेय के पिता के लम्बी बीमारी से हुए निधन को लेकर शोकसभा का हुआ आयोजन।