- Advertisement -

सुलतानपुर देहात कोतवाली की पुलिस से न्याय ना मिलता देख महिला पांच बच्चों संग पहुँची डीएम के यहां लगाई फरियाद।

0 123

जिलाधिकारी के चल रहे जनता दर्शन में अपने पांच बच्चों के साथ पहुँची महिला ने गांव के दबंगों से अपने बच्चों और अपनी जान की फरियाद लगाई।साथ ही आरोप लगाते हुए फरियाद कि बच्चे स्कूल नही जा पा रहे हैं, जव जाते हैं तो रास्ते मे बच्चों के साथ मारपीट की जाती हैं, फिलहाल जनपद की जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने फरियादी महिला की बात को सुनते हुए स्थानीय पुलिस को जांच कर कार्यवाही करने का पीड़िता को भरोसा दिलाया। दरअसल यह मामला थाना क्षेत्र देहात कोतवाली के गांव कमनगढ़ का है जहां जस्सो नामक पीड़ित महिला ने अपने पांचों बच्चों के साथ लगे जिलाधिकारी के चल रहे जनता दर्शन में डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना से फरियादी की और गांव के ही लोगों पर बच्चों से स्कूल जाने के दौरान मारपीट का आरोप लगाया साथ ही स्थानीय थाने पर सुनवाई ना होने की बात बताई,मीडिया से बात करते हुए बताया कि डीएम साहब ने मेरे प्रार्थना पत्र को लेकर पढ़ा और कहा कि इन पर कार्यवाही की जाएगी,अब हम्हे डीएम साहब पर ही न्याय का भरोसा बचा है।आइये सुनते हैं फरियादी महिला ने क्या कहा

- Advertisement -

- Advertisement -


कोतवाली देहात में न्याय ना मिलता देख पीड़िता महिला पांच बच्चों संग पहुँची डीएम के जनता दर्शन ,लगाई फरियाद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.