- Advertisement -

सुलतानपुर-,दो सगे भाइयों के छप्पर नुमा घर आग की आगोश में समाए।

0 157

सुल्तानपुर-अज्ञात कारणों से लगी आग ने लिया विकराल रूप,दो सगे भाइयों के छप्पर नुमा घर आग की आगोश में समाए,पीड़ितों की माने तो सूचना बाद भी मौके पर नही पहुँचा अग्निशमन दल,घर के अन्दर रखी खान पान की समार्गी सहित हजारो की सम्प्पति जलकर हुई राख,ग्रामीणों की मदद से बुझी आग,मजदूरी कर जीवन यापन करता है आग की आगोश में आया परिवार,खाने को पड़ सकते है अब लाले,गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है घटना।

- Advertisement -

सुलतानपुर-“मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभवों को मंत्री के समक्ष साझा कर सभी को किया प्रेरित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.