सुलतानपुर-प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ अज्ञात वाहन से लाइनमैन के साथ हुआ हादसा।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
पावर हाउस से घर लौट रहा लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार, मौत। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज चौकी अंतर्गत पकड़ी गांव के निकट का मामला। लाइनमैन की मौत से गांव में मचा कोहराम, बिजली कर्मियों में भी असंतोष व्याप्त। प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ अज्ञात वाहन से हादसा। प्रतापगंज चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा बोले, डेड बॉडी भेजी जारी पोस्टमार्टम के लिए। हादसा कर फरार होने वाले वाहन का लगाया जा रहा पता।
सुलतानपुर-,दो सगे भाइयों के छप्पर नुमा घर आग की आगोश में समाए।